#अपराध

June 17, 2025

हिमाचल : काम से जा रहे थे लोग, जंगल में पड़ी मिली युवक की देह; हालत देख पैरों तले खिसकी जमीन

मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम भी जुटी

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समरहिल क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जंगल में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसे देखकर राहगीरों के होश उड़ गए। जिसके तुरंत बाद राहगीरों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस थाना में को दी।

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

जानकारी के अनुसार, आज सुबह के समय कुछ स्थानीय लोग जब समरहिल के जंगल से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर एक पेड़ पर लटके शव पर पड़ी।

यह भी पढ़ें : जिस सांप ने डसा, उसी को लिफाफे में डालकर अस्पताल पहुंचा फौजी; डॉक्टर्स के उड़े होश

युवक का शव जिस अवस्था में मिला, वह हैरान करने वाला था। लोगों ने बिना देरी किए इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम भी जुटी

पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मौके की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर संभावित पहलू से जांच कर रही है।

युवक की शिनाख्त नहीं

शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। युवक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है। पुलिस ने आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल लव जिहाद मामला : यवुती बोली- "अपनी मर्जी से गई थी युवक के साथ, नहीं हुई कोई जबरदस्ती"

इस घटना के बाद समरहिल इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका आमतौर पर शांत रहता है और ऐसी घटनाएं यहां कम ही होती हैं। पुलिस की उपस्थिति से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

पुलिस ने क्या कहा?

उधर, शिमला पुलिस का कहना है कि फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। यदि किसी प्रकार की साजिश या अपराध की आशंका सामने आती है, तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख