#अपराध
January 4, 2026
ईमानदारी की सजा! हिमाचल में रिश्वत न लेने पर पटवारी को पीटा- कुर्सी से घसीटकर की धुनाई
झूठी रिपोर्ट के लिए बनाया दबाव, नहीं माना तो की धुनाई
शेयर करें:

चंबा। सरकारी दफ्तरों में रिश्वत की शिकायतें आम हैं, लेकिन जब कोई कर्मचारी रिश्वत लेने से इनकार करे और उसी ईमानदारी की सज़ा उसे मारपीट के रूप में मिले तो यह सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि सिस्टम के सामने खड़ा गंभीर सवाल बन जाता है। चंबा जिले से सामने आया ऐसा ही एक मामला प्रशासन और समाज दोनों को झकझोरने वाला है।
हिमाचल के चंबा जिले के सिल्लाघ्राट पटवार सर्कल में तैनात पटवारी मुकेश कुमार के साथ कार्यालय में बदसलूकी, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पटवारी मुकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 जनवरी को आरोपी उनके कार्यालय पहुंचा। उसने एक मामले में झूठी रिपोर्ट तैयार करने के लिए उन पर अनुचित दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब पटवारी ने गैर-कानूनी कार्य करने से साफ इनकार कर दिया, तो आरोपी ने उन्हें लालच देने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : धर्मशाला छात्रा मौ*त मामला उलझा- क्लासमेट ने खोले कई राज, क्या झूठ बोल रहा कॉलेज प्रबंधन?
शिकायत के अनुसार आरोपी ने जबरन कुछ नकदी मेज पर रख दी और काम करने के बदले रिश्वत की पेशकश की। जब पटवारी ने रिश्वत ठुकराते हुए ईमानदारी से काम करने की बात दोहराई, तो आरोपी आपा खो बैठा। उसने पटवारी को सरकारी कुर्सी से घसीटकर बाहर खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 16 साल की लड़की बनी मां- बच्चे के पिता का कोई पता नहीं, खोज में पुलिस
कार्यालय में शोर सुनकर जब वहां तैनात चौकीदार बीच-बचाव के लिए पहुंचा, तो आरोपी ने उसे भी जान से मारने की धमकी दे डाली। हाथापाई के दौरान पटवारी के कपड़े भी फट गए। घटना के बाद कार्यालय परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिकअप से टक्कर के बाद बाइक समेत गहरी खाई में गिरा युवक, मौके पर तोड़ा दम
मामले की पुष्टि करते हुए विजय कुमार सकलानी ने बताया कि पटवारी की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।