#अपराध

January 22, 2025

हिमाचल में CBI ने अपने ही DSP को भेजा जेल: करोड़ों के रिश्वत मामले से जुड़े हैं तार

शिमला में चल रहे रिश्वत मामले में एक और गिरफ्तारी

शेयर करें:

dsp cbi

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों के बीच रिश्वत के खेल में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। CBI ने अपने ही विभाग के अधिकारी DSP बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। 

अढ़ाई करोड़ रिश्वत का मामला

बता दें कि यह मामला एक अढ़ाई करोड़ रुपये के रिश्वत घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें ED के सहायक निदेशक विशालदीप और उनके भाई विकासदीप व नीरज शामिल थे। चंडीगढ़ CBI द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी, और FIR नंबर 33 व 34 दर्ज किए गए थे। इसमें यह आरोप लगाया गया था कि विशालदीप ने हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थान संचालकों से यह राशि मांगी थी। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार में चिट्टा लेकर घूम रहे थे महिला-पुरुष, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

DSP भी था संलिप्त

विशालदीप के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जब वह फरार था, तो उसने 3 जनवरी को सीबीआई के निदेशक को एक गंभीर शिकायत भेजी थी। शिकायत में विशालदीप ने आरोप लगाया था कि CBI के DSP बलबीर सिंह ने उसे रिश्वत मांगने के लिए उकसाया और उसके द्वारा जमा किए गए पैसों में से 10 प्रतिशत कमीशन की डिमांड की थी। इसके अलावा, डीएसपी ने उसे शिमला और मोहाली में मुलाकात के दौरान रिश्वत की राशि बढ़ाने का दबाव डाला था।

DSP ने नकारे आरोप

CBI ने मामले की गंभीरता को देखते हुए DSP बलबीर सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ के दौरान जब DSP से यह सवाल किया गया कि क्या उनके पास विशालदीप के आरोपों का कोई जवाब है, तो उन्होंने इन आरोपों को नकारा। हालांकि, जब CBI ने कहा कि उसके पास कमीशन की मांग के पुख्ता सबूत हैं, तो DSP की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उसे तत्काल चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चाय की दुकान में देसी शराब बेच रहा था 'चाचा', बोतलों के साथ हुआ अरेस्ट

गहनता से हो रही जांच

इस पूरी घटना के बाद, CBI की टीम ने मामले में और गहराई से जांच शुरू कर दी है, और अधिकारियों का मानना है कि इस मामले में कई और कड़ी जुड़ सकती हैं। विशालदीप के भाई विकासदीप और नीरज की गिरफ्तारी के बाद अब यह देखा जाएगा कि इस गहरे घोटाले में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख