#अपराध

October 22, 2025

हिमाचल : अधेड़ दंपति ने एक साथ निगल लिया ज*हरी*ला पदार्थ, नहीं बची महिला

बीमारी से जूझ रही थी महिला और...

शेयर करें:

Poison Consumption Case

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन मानसिक अवसाद के चलते अप्रिय घटनाओं में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। ताजा मामला सूबे के जिला कांगड़ा से सामने आया है, जहां एक एक दंपति ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसमें पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत नाजुक बताई जा रही है।

 रास्ते में ही महिला ने तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बैजनाथ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ददीन गांव में बीते मंगलवार सुबह का है। दोनों पति-पत्नी ने एक साथ कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का कहर : हिमस्खलन की चपेट में आने से एक साथ निकले, 250 के प्राण- जानें

 

आसपास के लोगों ने जब उन्हें तड़पते देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया और दोनों को इलाज के लिए बैजनाथ अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद स्थिति गंभीर होने पर दोनों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया।

बीमारी से जूझ रही थी महिला

मृतका की पहचान 50 वर्षीय लता देवी के रूप में हुई है, जबकि उसके पति 54 वर्षीय सुरेंद्र कुमार का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, लता देवी पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव और बीमारी से जूझ रही थी।

 

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचला शख्स, ड्राइवर की लापरवाही से बुझा घर का चिराग

 

माना जा रहा है कि उन्होंने इसी तनाव में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया होगा और पत्नी की हालत देखकर पति सुरेंद्र कुमार ने भी खुदकुशी की कोशिश की। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना आत्महत्या है या किसी अन्य परिस्थिति में हुई गलती।

अभी तक स्थिति सपष्ट नहीं

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बैजनाथ यदेश ठाकुर ने बताया कि पति सुरेंद्र कुमार अभी बोलने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए पूरे घटनाक्रम की जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख