#हादसा

October 22, 2025

हिमाचल : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचला शख्स, ड्राइवर की लापरवाही से बुझा घर का चिराग

स्कॉर्पियो ने छीनी हिमाचली शख्स की जिंदगी

शेयर करें:

Himachali man death

कांगड़ा। तेज रफ़्तार व लापरवाही से वाहन चालकों ने ना जानें कितने घर के चिराग बुझा दिए हैं। बावजूद इसके भी आए दिन ऐसे हादसे और बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा खबर प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आई है, जहां एक शख्स की मौत तेज रफ़्तार चल रही स्कॉर्पियो की टक्कर लगने से हो गई।

मौके पर ही निकले प्राण

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा हरियाणा के फरीदाबाद शहर में पेश आया है। जब एक हिमाचली शख्स किसी काम से रात के समय सड़क पार कर रहे था। तभी अचानक एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि वह कुछ ही पलों में सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें: CM सुक्खू कैबिनेट बैठक की बदल गई तिथि, जानें अब कब और किन मुद्दों पर होगी चर्चा

 

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

मृतक की पहचान

मृतक शख्स की पहचान रमेश कुमार पुत्र स्व. संत राम के रूप में की गई है। रमेश कुमार कांगड़ा जिला के पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भरोली जदीद के गांव लडोआ के रहने वाले थे।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में अफसरशाही : हाईकोर्ट और सरकार के आदेशों की अवमानना कर रहे DC- जानें

 

रमेश कुमार एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे। परिजनों ने बताया कि रमेश काम के सिलसिले में फरीदाबाद में रहते थे और दीपावली के बाद घर आने की योजना बना रहे थे। लेकिन किसे पता था कि लौटने के बजाय अब उनका पार्थिव शरीर ही गांव पहुंचेगा।

पीछे छूटे यह सब

रमेश अपने पीछे बूढ़ी मां, पत्नी और छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। यह खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग और रिश्तेदार उनके घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि परिवार को इस कठिन समय में कुछ सहारा मिल सके।

फरीदाबाद पुलिस का बयान

उधर, फरीदाबाद पुलिस ने कहा है कि दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियो वाहन की पहचान कर ली गई है और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख