#अपराध

September 9, 2025

हिमाचल के मेडिकल कॉलेज को नहीं मिली थी ब*म से उड़ाने की धम*की, जानें कौन था निशाने पर

मेडिकल कॉलेज को उड़ाने के लिए आई थी ईमेल

शेयर करें:

Mandi Bomb Threat

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम धमाके की धमकी भरा मेल पहुंचा। ईमेल में अस्पताल को उड़ाने की बात लिखी गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अस्पताल परिसर को खाली कराया और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं।

जांच में सामने आए तथ्य

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह धमकी वास्तव में मंडी या नेरचौक के लिए नहीं थी। ईमेल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय और वहां के एक मेडिकल कॉलेज को लक्षित करके भेजा गया था। हालांकि, गलती से इसकी एक कॉपी मंडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन, एसपी मंडी और एसडीएम बल्ह तक पहुंच गई, जिससे स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया।

 

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने हिमाचल को 1500 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान, और भी बहुत कुछ दिया-जानें

खाली कराया अस्पताल

जैसे ही धमकी का मेल प्राप्त हुआ, पुलिस और प्रशासन ने समय गंवाए बिना कार्रवाई शुरू कर दी। बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीमें अस्पताल परिसर में जांच के लिए तैनात की गईं। मरीजों और उनके परिजनों को तुरंत बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। हालांकि अब तक जांच में कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।

इनके लिए थी धमकी

ईमेल की जांच से पता चला कि इसमें तमिलनाडु की अन्ना यूनिवर्सिटी के छात्रों और पूर्व छात्रों के नाम का उल्लेख किया गया है। मेल में आरजीजीईसी मेडिकल कॉलेज और मुख्यमंत्री सचिवालय में बम लगाने की चेतावनी दी गई थी।

 

यह भी पढ़ें : धर्मशाला में आपदा पीड़ितों से मिले पीएम मोदी, एक साल की नितिका को गोद में उठाया

 

ईमेल में दावा किया गया था कि पहले कॉलेज में धमाका होगा और उसके 45 मिनट बाद सीएम ऑफिस में विस्फोटक उपकरण फटेंगे। इसमें न तो नेरचौक मेडिकल कॉलेज का उल्लेख था और न ही हिमाचल प्रदेश का।

मिलती रहीं हैं धमकियां

हिमाचल प्रदेश में इससे पहले भी कई बार सचिवालय, हाईकोर्ट और जिला स्तर के सरकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। हर बार पुलिस और प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए पूरी जांच करवाई, लेकिन अब तक यह सभी धमकियां फर्जी साबित हुईं। बावजूद इसके, धमकी देने वाले गिरोह या व्यक्ति का अब तक पता नहीं लगाया जा सका है।

सुरक्षा एजेंसियों सतर्क

फिलहाल, मंडी पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी रखे हुए है। सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कर दिया है कि जब तक पूरी तरह स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती, तब तक किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख