मंडी। हिमाचल प्रदेश में मानसून रौद्र रूप धारण कर रहा है। यहां भारी बरसात के चलते नदी और नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसीलिए प्रशासन की ओर से बार-बार नदी और नालों से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है। जिसे लोग अनदेखा कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सूबे के जिला मंडी से सामने आया है। यहां पुलिस को एक युवक ब्यास और सुकेती नदियों के संगम पर एक बड़ी चट्टान पर फंसा मिला है।
नदियों का जलस्तर बड़ा तो चट्टान पर फसा युवक
बताया जा रहा है कि युवक रात के अंधेरे में ब्यास और सुकेती नदियों संगम पर एक बड़ी चट्टान पर चला गया था, लेकिन कुछ देर बाद नदियों का जल स्तर बढ़ गया। जिसके कारण युवक रात भर चट्टान पर फंसा रहा। जब सुबह स्थानीय लोगों ने युवक को चट्टान पर देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।
यह भी पढ़ें: महिला ने घर पर निगल लिया ज*हर, अस्पताल ले गए, मगर नहीं बची जा.न
रात भर सड़क पर घूमता रहता है युवक
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को रेस्क्यू कर सुरक्षित चट्टान से निकाला। पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक पिछले कुछ समय से काम के सिलसिले में मंडी में अपने दोस्त के पास रह रहा है।
यह भी पढ़ें: मॉल के बाथरूम में मिली ITI छात्र की देह, टॉयलेट सीट पर पड़ी थी सीरिंज
वह रात भर शहर में घूमता रहता है और उसे जहां सही लगता वहां रात को रुक जाता है। फिलहाल युवक ने पुलिस को अपना प्रॉपर एड्रेस नहीं दिया है। युवक की पहचान अमन पुत्र परमजीत के रूप में हुई है, जो कि चंडीगढ़ का रहने वाला है।
दूसरे राज्य से आए व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही युवक से उसका पूरा पता पूछकर उसके परिवार को सूचित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां फटा बादल: फ्लैश फ्लड में बही दुकानें, होटल और शराब का ठेका
साथ ही पुलिस का कहना है कि यदि आपके पास किसी दूसरे राज्य से कोई व्यक्ति आता है तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं, ताकि किसी भी स्थिति में उसके परिजनों से संपर्क किया जा सके।