बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक 30 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ निगलने के कारण मौत हो गई है। मृतका की पहचान डिम्पल कुमारी के रूप में हुई है-जो कि घुमारवीं के पलियां गांव की रहने वाली थी।
महिला ने खाया जहरीला पदार्थ
बताया जा रहा है कि डिंपल ने अपने घर में ही किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो वह आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुठेड़ा ले गए। जहां उसको प्राथमिक उपचार दिया गया।
यह भी पढ़ें: मॉल के बाथरूम में मिली ITI छात्र की देह, टॉयलेट सीट पर पड़ी थी सीरिंज
AIIMS में उपचार के दौरान मौत
मगर स्थिति में सुधार ना देखते हुए वहां मौजूद डॉक्टरों ने डिंपल को AIIMS कोठीपुरा बिलासपुर रेफर कर दिया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां फटा बादल: फ्लैश फ्लड में बही दुकानें, होटल और शराब का ठेका
परिजनों के बयान हुए कलमबद्ध
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। साथ ही परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध करके मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: बुआ के पास रहने गया था 17 वर्षीय अभिषेक, घर लौटते रास्ते में हुआ लापता
मौत के असली कारणों का खुलासा
फिलहाल, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि महिला ने खुद जहरीले पदार्थ का सेवन किया है या किसी ने उसे जानबूझकर जहरीला पदार्थ खिलाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।