#अपराध

December 11, 2025

हिमाचल : परिवार को बेसहारा छोड़ गया शख्स, मंत्री विक्रमादित्य के विभाग में था सरकारी कर्मी

बिसरा रिपोर्ट के बाद हो पाएगा खुलासा

शेयर करें:

Poisoning Case

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भी बीते कुछ समय से मानसिक तनाव से लोगों द्वारा खौफनाक कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके चलते वो अपनी जान देने तक से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है, जहां मंत्री विक्रमादित्य के विभाग यानी PWD में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

उपचार के दौरान तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि,  कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिसके बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलोग लेकर पहुंचे, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे शिमला रेफर करना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें : अफसरशाही को मुकेश अग्निहोत्री की चेतावनी, रात के अंधेरे में निपट जाएंगे साजिश करने वाले अधिकारी

 

जहां आज यानी गुरुवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 59 वर्षीय भूपराम, पुत्र स्व. हसनू राम, निवासी जलोग, के रूप में हुई है। वह PWD उपमंडल जलोग में बेलदार के पद पर तैनात था।

बिसरा रिपोर्ट के बाद हो पाएगा खुलासा

अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की। सुन्नी पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है और बिसरा तथा रक्त के नमूने संरक्षित किए जा रहे हैं, ताकि वैज्ञानिक जांच के आधार पर मौत का सही कारण पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लाइट का स्विच ऑन करते ही फटा गैस सिलेंडर, कमरे में था युवक; अंदर ही फंस गया

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान किसी भी परिजन ने किसी बाहरी व्यक्ति पर शक नहीं जताया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि जहरीला पदार्थ दुर्घटनावश निगला गया या इसके पीछे कोई मानसिक या अन्य कारण थे। पोस्टमार्टम और लैब रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई निर्धारित की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख