#अपराध

July 5, 2024

हिमाचल: ढाबे से मंगवाया था खाना, कढ़ी में निकला म.रा हुआ चूहा

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ढाबे के खाने में मरा हुआ चूहा निकलने से हड़कंप मच गया है। खाने में इस तरह से मरे हुए चूहे के निकलने से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। वहीं मामला सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है।

ढाबे से मंगवाए खाने में निकला मरा हुआ चूहा

दरअसल मामला कुल्लू जिला के भुंतर का है। यहां एक युवक विशाल ने ढाबे से खाना मंगवाया था। लेकिन जब वह खाना खाने बैठा तो ढाबे से मंगवाई कढ़ी में मरा हुआ चूहा निकला। जिसे देख कर खाना खा रहे विशाल के पैरों तले जमीन खिसक गई। विशाल की दुकान पुराना पुल भुंतर के पास ही है और उसने अपनी दुकान पर ही ढाबे से खाना मंगवाया था।

यह भी पढ़ें: जयराम का दावा: तीनों सीटें जीतने के बाद राजनीति में आएगा बड़ा भूचाल

सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत

विशाल ने बताया कि उसने 2 जुलाई मंगलवार को ढाबे से खाना मंगवाया था। जब वह खाना खा रहा था, उस दौरान उसकी दुकान पर अन्य लोग भी मौजूद थे। उन लोगों ने भी खाने में मरा हुआ चूहा देखा। इसकी जानकारी ढाबा संचालक को भी दी गई। वहीं मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की।

युवक को उपचार के लिए जाना पड़ा अस्पताल

विशाल ने बताया कि मरे हुए चूहे की जगह अगर कोई छिपकली या जहरीला कीड़ा होता तो शायद आज वह जिंदा ना होता। युवक ने बताया कि उसे अपने उपचार के लिए अस्पताल जाना पड़ा। विशाल के अनुसार 4 जुलाई को उसे खाद्य सुरक्षा विभाग से फोन आया कि वह मौके पर आए हैं, लेकिन वह उस दिन शहर में मौजूद नहीं था।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में 304 पदों पर होगी भर्ती: 25 हजार मिलेगी सैलरी , जानें पूरी डिटेल

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ढाबे का लाइसेंस किया रद्द

विशाल ने खाद्य सुरक्षा विभाग से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुल्लू भविता टंडन ने बताया कि ढाबे का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इसकी सूचना ढाबा मालिक को भेज दी गई है। मामले की विभागीय जांच चल रही है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख