#अपराध
June 18, 2025
हिमाचल : जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, टीचर ने तोड़ा दम
दोनों पक्षों पर दर्ज हुई क्रॉस एफआईआर
शेयर करें:
किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में जमीन को लेकर चल रहा वर्षों पुराना विवाद आज दिन बुधवार को खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस झड़प में एक शख्स को गंभीर चोटें लगी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई, जबकि उनके दो भाई घायल हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, और पुलिस ने दोनों पक्षों से जुड़े लोगों को हिरासत में लेकर जांच तेज कर दी है।
खेत से लौटते वक्त हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, जिला किन्नौर के तहत आते रारंग गांव 51 वर्षीय शिक्षक कृष्ण लाल नेगी अपनी पत्नी चुन्नी देवी के साथ खेत में सिंचाई का काम निपटाकर सुबह करीब 9:30 बजे घर लौट रहे थे। उसी दौरान दावा ज्ञालछन और उसका परिवार जिसमें बेटा सुमन सिंह, बेटी पूनम, बहू और अन्य लोग शामिल थे, हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और कृष्ण लाल तथा उनके भाइयों पर लोहे की रॉड, डंडों और दराट से हमला कर दिया।
शिक्षक ने IGMC में तोड़ा दम
चश्मदीदों के अनुसार, इसी बीच गांव का एक अन्य निवासी शिव सिंह जो पास के खेत में काम कर रहा था, मौके पर पहुंचा और हमले को रोकने की कोशिश की। लेकिन तब तक कृष्ण लाल गंभीर रूप से घायल हो चुके थे और बेहोशी की हालत में थे। सभी घायलों को तुरंत रिकांगपिओ अस्पताल लाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर शिक्षक कृष्ण लाल को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान उन्होंने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे दम तोड़ दिया।
दूसरे पक्ष की शिकायत
वहीं, हमले में शामिल बताए जा रहे पक्ष ने भी पुलिस में शिकायत दी है। दावा ज्ञालछन ने बताया कि वह सुबह खेत में काम कर रहा था, तभी कृष्ण लाल और उनके भाई दंडुप व कुमानंद ने उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसका बेटा प्रवीण और सुमन उसे बचाने पहुंचे, लेकिन आरोप है कि कृष्ण लाल ने पत्थर से प्रवीण के बेटे पर हमला किया जिससे उसे भी चोट आई।
पुलिस ने दर्ज की क्रॉस एफआईआर
पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर ने पुष्टि की है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल सभी मुख्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 103, 126(2), 191(2), 191(3), 190, 115(2) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा धारा 352 के अंतर्गत भी मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
शिक्षक की मौत से गांव में शोक
शिक्षक कृष्ण लाल नेगी की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। वह राजकीय प्राथमिक पाठशाला अकपा में बतौर अध्यापक कार्यरत थे और शिक्षा के क्षेत्र में एक सम्मानित नाम माने जाते थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।