धर्मशाला: हिमाचल में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों के बीच नोर्थ जोन थाना धर्मशाला में साइबर धोखाधड़ी का एक नया मामला रिपोर्ट किया गया है। खबर के मुताबिक़ ऊना जिला के एक व्यक्ति के साथ 13,76,627 रुपए का स्कैम हो गया है।
बातचीत दोस्ती में बदली और लगा दिया चूना
पैसे गंवाने वाले व्यक्ति केरल की एक महिला के साथ टेलीग्राम पेज पर संपर्क में आया था। धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती हुई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की जेल में सजा काट रहा था कैदी: सिरदर्द हुआ और थम गई सांसें
महिला ने पीड़ित को बताया कि वो एक इन्वेस्टर है। अगर चाहे तो वो भी निवेश कर सकता है। ऐसे में व्यक्ति महिला के झांसे में आ गया।
जब कुछ नहीं आया वापस- तब लगा कि स्कैम हो गया
पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि महिला ने निवेश के नाम पर उससे लगभग 8 बार पैसा मंगा और उसने झांसे में आकर 8 बार में लगभग 13.76 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नाले में जा गिरी गाड़ी, माता-पिता ने खो दिया 21 साल का जवान बेटा
मगर जब निवेश की हुई राशी का उसे एक रुपया भी वापिस नहीं मिला, तब उसे समझ में आया कि उसके साथ एक बहुत बड़ा धोखा हुआ है। ऐसे में उसने तुरंत ही साइबर क्राइम पुलिस थाना धर्मशाला में इसकी शिकायत दे दी।
पुलिस ने की मामले की पुष्टि
वहीं, साइबर थाना धर्मशाला के SSP प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ऊना के एक व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामले में आरोपी महिला का अभी पता नहीं चल पाया है।
यदि आपके साथ कुछ ऐसा हो तो क्या करें!
अगर कोई आपके साथ इस प्रकार की ठगी करने का प्रयास करता है तो सबसे पहला काम तो यह करें कि किसी भी अनजान व्यक्ति को बिना जांचे परखे अपना पैसा ना दें। यदि कोई व्यक्ति निवेशक होने का दावा करता है, तो उसके सभी दस्तावेजों की जांच करें। यदि किसी भी प्रकार का शक हो तो विशेषज्ञों की सलाह लें।