कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक माता पिता पर उस समय दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनके लाडले बेटे का शव पेड़ से लटका मिला।
किशोर चार दिन से लापता था और परिजन बड़ी उम्मीद के साथ उसकी तलाश कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया था। लेकिन आज उनकी सारी उम्मीदें टूट गईं, जब उनके 15 साल के बेटे का शव पेड़ से लटका मिला।
15 साल के किशोर का पेड़ से लटका मिला शव
बताया जा रहा है कि पतलीकूहल थाना के तहत आते एक गांव के 15 वर्षीय किशोर शुभम पुत्र इंद्र दो जुलाई को घर से स्कूल के लिए निकला था। लेकिन वह शाम को घर नहीं पहुंचा। तलाश करने पर पता चला कि युवक सुबह स्कूल भी नहीं गया था। उसके बाद परिजनों ने बेटे की हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: रात में मनाया जन्मदिन- सुबह अनाथ हो गई बेचारी, मां-बाप स्वर्ग सिधारे
परिजनों ने लिया था सोशल मीडिया का सहारा
परिजनों ने बेटे की तलाश के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया और अपने बेटे की तस्वीर के साथ अपने फोन नंबर भी सांझा किए थे। परिजनों ने लोगों से अपील की थी कि बेटे की कोई सूचना मिलने पर उन्हें इन नंबरों पर सूचित करें, लेकिन बेटे के मिलने की सूचना तो नहीं मिली पर उसका शव जरूर परिजनों को मिल गया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच
बताया जा रहा है कि आज किसी ने पेड़ से लटका शव देखा तो उसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। किशोर ने फंदा क्यों लगाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। शुभम जिला कुल्लू की तहसील मनाली के तहत आते नग्गर के रुमसू गांव का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : बकरी चराने गया था, रात को नहीं लौटा घर; सुबह खड्ड में पड़ा मिला
क्या कहते हैं SP कुल्लू
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोर की मौत के असली कारणों का पता चलेगा।