Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeहादसाबकरी चराने गया था, रात को नहीं लौटा घर; सुबह खड्ड में...

बकरी चराने गया था, रात को नहीं लौटा घर; सुबह खड्ड में पड़ा मिला

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आकस्मिक मौत से मरने वालों के मामले बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी क्षेत्र से ऐसी घटनाएं घट रही है। इस कड़ी में एक ताज़ा मामला सूबे के जिला कांगड़ा से सामने आया है। जहां बकरी चराने वाले एक शख्स का शव खड्ड में पड़ा हुआ मिला है।

खड्ड में पानी बढ़ने से नहीं पहुंचा था घर

जिला कांगड़ा के तहत आते उपमंडल ज्वाली की ग्राम पंचायत हार के एक शख्स का शव देहर खड्ड में बरामद हुआ है। यह व्यक्ति बीते शुक्रवार को अपनी बकरियां चराने गया था। मगर शाम के समय मूसलाधार बारिश के चलते जब वह बकरियों को घर ला रहा था तो एकाएक खड्ड में पानी का बहाव अत्याधिक तेज हो गया और वह घर नहीं पहुंच पाया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: रात में मनाया जन्मदिन- सुबह अनाथ हो गई बेचारी, मां-बाप स्वर्ग सिधारे

मृतक की पहचान

देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तालाश शुरू कर दी। मगर उन्हें उसका कोई सुराग नहीं मिला। आज शनिवार सुबह परिजनों के साथ जब अन्य गांव वाले भी उसे ढूंढ रहे थे तो, उसका शव उन्हें खड्ड में बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के सपूत को “शौर्य चक्र” – बूढ़ी मां और पत्नी हो गए निःशब्द

जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत डूबने से हुई होगी। मृतक व्यक्ति की पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र प्रेम सिंह उम्र 44 साल के रूप में हुई है। जो कि उपमंडल ज्वाली की ग्राम पंचायत हार के गांव खबल का रहने वाला था।

पुलिस ने कलमबद्ध किए मृतक के परिजनों के बयान

परिजनों ने इसकी सूचना ज्वाली पुलिस थाना को दी। पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए SP नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि शख्स की मौत के कारणों का असल पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही लगेगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, 150 सड़कें बंद

बहरहाल पुलिस द्वारा थाना ज्वाली में मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस मामले की कर जांच में जुट गई है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments