कांगडा। हिमाचल पुलिस एक अभियान के तहत नशा तस्करों के पीछे पड़ी हुई है। पुलिस को अपने इस अभियान में लगातार सफलता भी मिल रही है। पुलिस हर रोज किसी ना किसी नशा तस्कर को पकड़ भी रही है। इसी कड़ी में नूरपुर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने एक औरत को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
गुप्त सूचना के आधार पर मारा छापा
प्राप्त सूचना के अनुसार नूरपुर पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी थी कि छन्नी के एक घर में चिट्टे कि खरीद और बिक्री होती है। इसी जानकारी पर अमल करते हुए पुलिस ने नूरपुर के छन्नी क्षेत्र की रहने वाली राधा रानी पत्नी सुभाष चंद के घर पर छापा मारा। इस छापे में पुलिस ने महिला के घर से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने नशे को कब्जे में लेकर महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां-बाप का अकेला छोड़ गया 28 साल का बेटा, दोस्त के घर में गई जान
मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी राधा रानी को गिरफ्तार कर NDPS अधिनियम 1985 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया हैA नूरपुर थाना के SP अशोक रतन मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एक मकान से 10 ग्राम चिट्टे के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में उपयुक्त करवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य के विभाग ने करवाया BJP प्रत्याशी के खिलाफ केस, धोखाधड़ी का आरोप
बढ़ रहे चिट्टे के मामले
हिमाचल में चिट्टे के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ाते जा रहे है। बीते दिनों 27 साल के एक युवक की चिट्टे की ओवरडोज़ से मौत हो जाने का मामला भी सामने आया था। मृतक ठाकुरद्वारा तहसील के तहत आते इंदौरा का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें: 34 साल की शादी पर आशिकी भारी: प्रेमी ने पति के पेट में घुसा दी कांच की बोतल
सूचना के अनुसार मृतक मंगलवार को ठाकुरद्वारा गांव में बाबा क्यालु मंदिर में भंडारा खाने गया हुआ था। जहां उसको अंतिम बार देखा गया था। उसके बाद सुनसान सड़क पर युवक मृत हालत में पड़ा हुआ मिला था। उसके साथ दर्जन भर सिरिंज भी प्राप्त हुई थी।