जवाली (कांगड़ा)। हिमाचल में आए दिन आत्महत्याओं की खबरें सामने आ रही हैं। जिसमें ज्यादातर युवा और युवतियां अपनी जान दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां एक डाक विभाग में कार्यरत युवक ने किराये के कमरे में आत्महत्या कर ली है। यह युवक मात्र 22 साल का बताया जा रहा है। युवक की मौत से उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है।
22 साल के युवक ने कर ली आत्महत्या
मिली जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के पुलिस थाना जवाली के तहत आते हरसर बाजार में एक युवक ने किराये के कमरे में फंदा लगा लिया। जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी धमेटा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
डाक विभाग में करता था नौकरी
बताया जा रहा है कि अभिषेक कुमार डाक विभाग की हरसर स्थित ब्रांच में कार्यरत था। अभिषेक ने डाक विभाग कार्यालय के पास ही एक किराये का कमरा लिया था। जिसमें वह अकेला ही रहता था। मंगलवार को वह ड्यूटी खत्म करने के बाद शाम को अपने कमरे में चला गया था। बुधवार सुबह परिजनों ने उसे बात करने के लिए फोन किया, लेकिन अभिषेक ने फोन नहीं उठाया।
कमरे में फंदे से लटका मिला शव
जिसके बाद परिजनों ने एक नजदीकी रिश्तेदार से संपर्क किया और उसे अभिषेक के पास जाकर उससे बात करवाने को कहा। जब रिश्तेदार अभिषेक के कमरे पर पहुंचा तो उसने पंख से अभिषेक को चुन्नी के फंदे से लटके हुए देखा। जिसकी सूचना उसने तुरंत ही आसपास के लोगों और पुलिस थाना जवाली को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: छात्रा के साथ शिक्षक ने की हैवानियत, कार में ही पार कर दी सारी हदें
हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने फोरैंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया और मौके से साक्ष्य जुटाए। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फोरैंसिंक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
https://www.facebook.com/news4himalayans