मंडी। हिमाचल में गुरु शिष्या के रिश्ते आए दिन तार तार हो रहे हैं। धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने जहां प्रोफेसर पर उसके साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। वहीं अब इसी तरह का एक मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने अपने ही स्कूल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी है। छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
छात्रा से शिक्षक ने कर दी छेड़छाड़
मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के गोहर पुलिस थाना के तहत आते एक स्कूल के शिक्षक डीपी ने अपने ही स्कूल की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस थाना गोहर में पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने केस दर्ज कर शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह मामला सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोहर उपमंडल से संबंधित बताया जा रहा है।
सुनसान जगह पर कार में करने लगा गलत हरकतें
पुलिस को सौंपी शिकायत में छात्रा ने बताया कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह अपनी अन्य सहेलियों के साथ पैदल घर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान आरोपी शिक्षक डीपी अपनी कार में उसके पास पहुंचा।
शिक्षक ने उसे आगे छोड़ देने की बात कह कर गाड़ी में बैठा लिया। इसी दौरान जब शिक्षक स्कूल से थोड़ी दूर सुनसान जगह में पहुंचा तो उसने गाड़ी में ही छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी।
बीच रास्ते गाड़ी से उतार फरार हुआ शिक्षक
शिक्षक की इस हरकत से छात्रा डर गई और उसने शोर मचाने और चिल्लाने की बात कही। जिसके चलते शिक्षक ने छात्रा को वहीं पर कार से नीचे उतार दिया और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मंदिर जा रहे युवकों की बाइक डंगे से टकराई, मां-बाप ने खोया लाडला बेटा
डरी सहमी छात्रा ने घर पहुंच कर अपने परिजनों को सारी बात बताई। जिसके बाद छात्रा की मां बेटी को लेकर पुलिस थाना गोहर पहुंची और आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं पीड़िता की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी जिला मुख्यालय देव राज ने बताया कि छात्रा ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।