#अपराध

November 4, 2024

हिमाचल: शराबी की करतूत, पहले दुकान में लगाई तीली, फिर घर का सामान ज*लाया

शेयर करें:

लंबागांव (कांगड़ा)। हिमाचल के कांगड़ा जिला में शराब के नशे में एक युवक ने जमकर हुड़दंग मचाया। इतना ही नहीं शराब के नशे में युवक ने पहले तो अपनी दुकान को आग लगा दी। उसके बाद घर में जाकर सामान को आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कांगड़ा जिला के पुलिस थाना लंबागांव से सामने आया है।

कांगड़ा के लंबागांव से सामने आया मामला

आरोपी की पहचान रवि कुमार गांव व डाकघर अपर लंबागांव के रूप में हुई है। आरोपी टेंट की दुकान करता है और अभी तक उसकी शादी भी नहीं हुई है। आरोपी युवक ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया और लोगों के साथ साथ अपने परिजनों को भी परेशान किया। तंग आकर मामले की सूचना पुलिस को दी गई और युवक को हिरासत में लिया गया।

टैंक का काम करता था शख्स

बताया जा रहा है कि आरोपी रवि कुमार किराये की दुकान में टैंट का काम करता था। शनिवार की रात को रवि ने जमकर शराब पी। शराब के नशे में धुत्त होकर वह अपनी दुकान पर गया और उसने दुकान में रखे टैंट के सामान को आग लगा दी। इसके बाद भी युवक का मन नहीं भरा और वह घर जा पहुंचा। घर में अपने कमरे में जाकर युवक ने अंदर रखी रजाई को आग लगा दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल में भूकंप, तीन बार डोली धरती, क्या आपने महसूस किए झटके

आग लगने से टैंट का सारा सामान जला

इसी बीच दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक आग को बुझाया गया, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका था। हालांकि जयसिंहपुर से अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सामान जल गया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्टोर रूम में पत्नी को देख पति के पैरों तले खिसकी जमीन, छोड़ चुकी थी दुनिया

भाभी ने बुलाई पुलिस

आरोपी की भाभी ने मामले की सूचना लंबागांव पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत्त रवि कुमार को हिरासत में ले लिया और उसे थाना ले गई। आरोपी को रविवार को उपमंडलाधिकारी जयसिंहपुर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। इस घटना की अब पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिजनों की टूटी उम्मीद, 20 दिन से लापता शख्स की खड्ड में मिली देह

ऊना में भी शराबी ने पकड़ लिया था जिंदा सांप

बता दें कि इससे पहले ऊना जिला में अभी कुछ ही दिन पहले एक शराबी ने हाथ में जिंदा सांप पकड़ लिया था। ऊना जिला के गगेरट विधानसभा क्षेत्र के गांव घनारी गांव में पत्नी से झगड़े के बाद नशे में धुत्त एक शख्स ने जिंदा सांप पकड़ लिया और उसे लेकर पूरे गांव में घूमता रहा। इस दौरान सांप ने उसे कई बार काट लिया, जिसके चलते शख्स की तबीयत बिगड़ गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख