Friday, December 13, 2024
spot_img
Homeयूटिलिटीहिमाचल में भूकंप, तीन बार डोली धरती, क्या आपने महसूस किए झटके

हिमाचल में भूकंप, तीन बार डोली धरती, क्या आपने महसूस किए झटके

शिमला। हिमाचल प्रदेश की किन्नौर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। भूकंप के झटके किन्नौर और इसके आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए हैं।

भूकंप के झटके

आपको बता दें कि जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त लोग चैन की नींद सो रहे थे। भूकंप बीती रात एक बजकर 32 मिनट पर हुआ है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में राधे गैंग के 2 और तस्कर अरेस्ट, पुलिस ने साथियों से खुलवाया मुंह

कितनी रही भूकंप की तीव्रता?

रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मालॉजी के अनुसार, भूकंप की गहराई जमीन के अंदर 10 किलोमीटर रही।

लोगों ने महसूस किए झटके

भूकंप के हल्के झटके कई लोगों को महसूस हुए हैं। मगर भूकंप की तीव्रता अधिक ना होने के चलते ज्यादातर लोगों को इसका पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, 18 महीने का बच्चा और मां थे सवार

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के ज्यादातर क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील हैं। यह जिला जोन 5 में आता है, जिसके कारण यहां लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

कैसे आता है भूकंप?

भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के अंदर सात प्लेट्स होती हैं- जो लगातार घूमती रहती हैं। जब यह प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments