#अपराध

July 6, 2024

दो दोस्तों को एक साथ लगे करंट के झटके, एक परलोक सिधारा- दूसरा गंभीर

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह घायल युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ बताया जा रहा है।

विद्युत तार की चपेट में आए दो युवक

दरअसल हमीरपुर जिला के पुलिस थाना सुजानपुर के तहत आती पंचायत बनाल के पास ही देहरिया नामक स्थान पर दो युवक विद्युत तार की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने सुजानपुर पुलिस थाना को मामले की सूचना दी। यह भी पढ़ें : बकरी चराने गया था, रात को नहीं लौटा घर; सुबह खड्ड में पड़ा मिला

35 वर्षीय युवक की मौत

इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 35 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान 20 वर्षीय हर्ष ठाकुर के रूप में हुई है। दोनों ही पंचायत बनाल के समीप देहरिया के रहने वाले थे। युवक की मौत से उसके घर में मातम पसर गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: रात में मनाया जन्मदिन- सुबह अनाथ हो गई बेचारी, मां-बाप स्वर्ग सिधारे

पुलिस ने कब्जे में लिया शव

जानकारी देते हुए सुजानपुर थाना प्रभारी मस्तराम नायक ने बताया कि आज शनिवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे उन्हें फोन पर घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरे घायल युवक को नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल के सपूत को “शौर्य चक्र” – बूढ़ी मां और पत्नी हो गए निःशब्द

घायल युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस ने विजय कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है। वहीं घायल हर्ष ठाकुर का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने कहा है कि विद्युत विभाग के खिलाफ मामला दर्ज करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, 150 सड़कें बंद

बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में रोष

स्थानीय लोगों की मानें तो यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है। घटनास्थल पर बिजली की तारें जमीन के काफी करीब हैं, जिससे यह दोनों ही युवक इन बिजली की तारों की चपेट में आ गए। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी गुस्सा है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख