#अपराध

May 14, 2024

हिमाचल: भाभी की तलाश में भटक रहा देवर, दवाई लेने गई थी-नहीं लौटी वापस

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण का दंभ भरने वाली कांग्रेस सरकार के तमाम दावे खोखले नजर आ रहे हैं। यह सब कहना है प्रदेश के जिला हमीरपुर के एक शख्स का, जिसने अपने घर की एक महिला के लापता होने की शिकायत पुलिस थाना में की है। दरअसल हमीरपुर जिला से एक विवाहित महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। यह महिला घर से दवाई लेने अस्पताल गई थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी।

महिला अपना मोबाइल छोड़ गई है घर

मिली जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिला के तहत आते पुलिस थाना भोरंज में अशोक कुमार पुत्र रूप सिंह ने एक शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया है कि बीते रोज सोमवार 13 मई को सुबह आठ बजे उसकी भाभी जिला अस्पताल हमीरपुर में दवाई लेने गई थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: विवाहिता के मायके में जबरन घुसे ससुराल वाले, पूरे परिवार पर बरसाए डंडे इस दौरान उनका मोबाइल फोन भी घर पर ही रह गया। अशोक ने बताया कि जब देर शाम तक उसकी भाभी वापस घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। मगर उन्हें कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाना में शिकायत दी है। यह भी पढ़ें : कमरे में लट.का मिला पूर्व फौजी, पत्नी ने कहा था- मुझ पर हाथ उठाता है

देवर ने लापता भाभी की दी जानकारी

शिकायतकर्ता अशोक कुमार के अनुसार लापता महिला का नाम पूनम कुमारी उम्र 37 साल पत्नी देश राज है। जो कि टाउन भराड़ी कस्बे के गांव भोला की रहने वाली है। लापता महिला का कद 5 फीट 1 इंच है और वह गुलाबी रंग का सूट पहन दवाई लेने के लिए घर से अस्पताल निकली थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल में की लड़की भागकर शादी: लोगों ने दी ऐसी सजा कि रूह कांप जाए

पुलिस कर रही है छानबीन

उधरए मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि अशोक कुमार द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख