#अपराध

April 25, 2024

हिमाचल: शराब पीकर खुद के सीने में घुसा लिया चाक़ू, महीने भर पहले पिता बना था

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां पुलिस थाना सदर हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले एक गांव कराड़ा के एक युवक ने शराब के नशे में धुत होकर स्वयं पर ही चाकू से वार कर लिया। वहीं, जबतक उसे राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया जाता उसकी जान निकल चुकी थी।

पत्नी और महीने भर की बच्ची को छोड़ गया पीछे

अस्पताल पहुंचने पर वहां मौजूद डॉक्टर्स द्वारा उसे मारा हुआ घोषित कर दिया गया। जान गंवाने वाले युवक की उम्र अभी मात्र 24 वर्ष ही थी। जान गंवाने वाले युवक का नाम अमन कुमार बताया गया है, जो कि कराड़ा गांव का रहने वाला था। मृतक शख्स अपने पीछे पत्नी और एक माह की बच्ची को छोड़ गया है।

होटल मैनेजमेंट की कर रखी थी पढ़ाई

मृतक अमन कुमार के पिता ने अपने बेटे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर कर रखा था। मगर उसने अपने साथ ऐसा क्यों किया इस बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है।

साल भर पहले हुआ था ब्याह

सामने आई जानकारी के अनुसार आज से करीब एक वर्ष पूर्व ही अमन कुमार का विवाह हुआ था और माह भर पहले ही वह पिता बना था। मगर अब उसकी एक गलती के कारण उसकी बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया है और उसकी पत्नी भी दर बदर भटकने के लिए मजबूर हो गई है।

नशे की हालत में तैश में आया और..

बतौर रिपोर्ट्स, रात के समय युवक ने अपने पत्नी के सामने ही घर में शराब का सेवन किया था, जिसके बाद वह किसी बात पर अपना आपा खो बैठा। इसके बाद उसने ताव में आकर खुद के ही सीने में चाकू घुसा लिया। इस घटना के बाद घर वाले उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर गए मगर तबतक काफी ज्यादा देर हो चुकी थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल: कटी अंगुली लेकर घूमता रहा बुजुर्ग, पर्ची ही नहीं बनाई इलाज क्या करते उधर, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों के सुपर्द कर दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया है और आगामी छानबीन कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिरकार उसने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक पदम चंद के द्वारा की गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख