Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअव्यवस्थाहिमाचल: कटी अंगुली लेकर घूमता रहा बुजुर्ग, पर्ची ही नहीं बनाई इलाज...

हिमाचल: कटी अंगुली लेकर घूमता रहा बुजुर्ग, पर्ची ही नहीं बनाई इलाज क्या करते

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार एक तरफ जहां बुजुर्गों की सुख-सुविधाओं के लिए बड़े-बड़े दावे करती है। वहीं, दूसरी तरफ बुजुर्गों को सरकारी अस्तपताल में इलाज करवाने के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से सामने आया है। जहां मेडिकल स्टाफ की लापरवाही के कारण एक बुजुर्ग को अपनी कटी अंगुली पकड़ दिनभर घूमना पड़ा।

कटी अंगुली लेकर घूमता रहा बुजुर्ग

यह मामला सिविल अस्पताल घुमारवीं से सामने आया है। यहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने एक बुजुर्ग की ना तो पर्ची बनाई और ना ही उसकी कटी अंगुली का इलाज किया। जिसके चलते बुजुर्ग को दिनभर काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

बीएमओ को सौंपी शिकायत

वहीं, अब इस संबंध में घुमारवीं की ग्राम पंचायत टकरेड़ा के जगदीश (71) ने सिविल अस्पताल घुमारवीं के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को लिखित रूप में शिकायत दी है। उन्होंने प्रबंधन ने स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

सिविल अस्पताल में नहीं मिला इलाज

जगदीश ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार सुबह वह अपने खेतों में काम करने गए हुए थे। इस दौरान घास काटते वक्त दराटी से उनकी अंगुली कट गई और बहुत ज्यादा खून निकलने लगा। इसके बाद वह तुरंत अपनी अंगुली को दूसरे हाथ में दबाकर सिविल अस्पताल पहुंचे।

स्वास्थ्य कर्मियों ने इलाज करने से किया इंकार

वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से पर्ची बनाकर इलाज करने का आग्रह किया। मगर उन्होंने इलाज करने से इन्कार कर दिया और 9.30 बजे के बाद अस्पताल आने को कहा।

हेल्थ सेंटर पर लगा हुआ था ताला

इसी बीच उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को कटी अंगुली पर ड्रेसिंग करने का भी आग्रह किया, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद वह इलाज के लिए अपने गांव में बने हेल्थ सेंटर पहुंचे। मगर वहां ताला लगा हुआ था और करीब 3 बजे तक वहां कोई स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं आया।

यह भी पढ़ें : पालमपुर मामला: युवती के इलाज में भी राजनीति, अब सरकारी आदेश हुआ जारी

दूसरे हाथ में दबोच कर रखी कटी हुई अंगुली

इसके बाद थक हार कर वह अपनी कटी हुई अंगुली दूसरे हाथ में दबोच कर घर आ गए। फिर शाम करीब 4 बजे वह वापस घुमारवीं सिविल अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज करवाया।

बीएमओ बोले मामले की होगी जांच

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए घुमरावीं अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी विशाल जम्वाल ने बताया कि उन्हें लिखित रूप में शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी। इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments