हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला मंे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। हादसे में बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह दर्दनाक हादसा हमीरपुर पुलिस थाना के तहत आते बाइपास रोड़ पर मटनसिद्ध क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर हुआ है। मृतक युवक नेशनल हाइवे 103 पर मटनसिद्ध से पक्का भरोह की तरफ बाइक पर जा रहा था। इसी बीच युवक ने एक कार को गलत दिशा से ओवरटेक करने का प्रयास किया। ओवरटेक करने के बाद युवक बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और बाइक सीधे ही सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।
- हमीरपुर में युवक को तेज रफ्तार के चलते अपनी जान देनी पड़ी।
- सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार बाइक सवार
- टक्कर के बाद युवक की मौके पर ही हो गई मौत
- कार को गलत दिशा में ओवरटेक करने के बाद ट्रक से टकराया बाइक सवार युवक
युवक की टक्कर के बाद मौके पर ही हुई मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को मामले की सूचना दी।
यह भी पढ़ें: विदेशी महिला को खींचने लगा हिमाचल का शराबी युवक: शोर मचाने पर भागा- केस दर्ज
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि बाइक सवार की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसके चलते ही वह उस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और हादसे का शिकार हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल भाजपा में फिर बगावत: धवाला ने मांग लिया कांग्रेस से टिकट
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस बाइक सवार युवक की पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीपी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि हादसे के कारणों का और मृतक युवक की शिनाख्त की जा सके।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का सोलर मैन पूरा करेगा पीएम मोदी का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट-सोलर एनर्जी’
हिमाचल से जुड़ी इन दो खबरों को भी पढ़ें...
हैवान पिता ने दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया ढ़ाई साल का बेटा
हिमाचल के मंडी जिला के संधोल में अपनी नाराज पत्नी को मनाने के लिए ससुराल गए पति ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। पत्नी ने जब पति के साथ जाने से इंकार कर दिया तो उसने पहले पत्नी और सास ससुर पर चाकू से जानलेवा हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद भी जब आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने अपने मासूम बच्चे जिसकी उम्र अभी मात्र ढ़ाई है, को उठाकर दूसरी मंजिल से नीचे जमीन पर फेंक दिया..........
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कार चालक की गलती से बुझ गया एक घर का चिराग
शिमला के रामपुर क्षेत्र में एक कार चालक की गलती से एक घर का चिराग बुझ गया है। यहां 22 साल के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक को कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक घर से कुछ सामान लेने...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें