#अपराध
July 2, 2025
हिमाचल : टुल्लू पंप का स्विच ऑन करते लगा करंट, मौके पर महिला ने त्यागे प्राण- पसरा मातम
सदमें में महिला के परिजन
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में आए दिन अकस्मात मौत से मरने वालों के मामले बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। ऐसे में एक ताजा मामला प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है जहा, एक महिला की अपने ही घर में पानी भरते हुए बिजली का जोरदार झटका लगने से दुखद मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, महिला बीते दिन सुबह अपने घर में लगे टुल्लू पंप को चालू कर रही थीं। पंप का स्विच ऑन करते ही उन्हें जोरदार करंट का झटका लगा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं।
परिजनों ने जब महिला बेहोशी की हालत में देखा तो वे तुरंत उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र गगरेट में उपचार के लिए ले गए। मगर दुर्भाग्यवश वहां मौजूद डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मृतक महिला की पहचान संतोष कुमारी के रूप में हुई है। संतोष की उम्र 45 साल थी और वह जिला ऊना के तहत आते गगरेट नगर पंचायत के वार्ड नंबर-3 की रहने वाली थी। परिजनों ने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही गगरेट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए DSP वसुधा सूद ने बताया कि शव को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
बहरहाल, फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि टुल्लू पंप में करंट किस वजह से आया और हादसे की तकनीकी वजह क्या रही। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद शोक और चिंता का माहौल है। पुलिस की जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हादसे का कारण स्पष्ट हो पाएगा।