#अपराध

July 2, 2025

हिमाचल : टुल्लू पंप का स्विच ऑन करते लगा करंट, मौके पर महिला ने त्यागे प्राण- पसरा मातम

सदमें में महिला के परिजन

शेयर करें:

Electric shock

ऊना। हिमाचल प्रदेश में आए दिन अकस्मात मौत से मरने वालों के मामले बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। ऐसे में एक ताजा मामला प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है जहा, एक महिला की अपने ही घर में पानी भरते हुए बिजली का जोरदार झटका लगने से दुखद मौत हो गई।

पंप का स्विच ऑन करते ही लगा करंट

जानकारी के अनुसार, महिला बीते दिन सुबह अपने घर में लगे टुल्लू पंप को चालू कर रही थीं। पंप का स्विच ऑन करते ही उन्हें जोरदार करंट का झटका लगा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं।

यह भी पढ़ें : 9 महीने की मासूम पर कुदरत मेहरबान, पूरे परिवार में सिर्फ वही बची- बाकी मलबे में दफन

परिजनों ने जब महिला बेहोशी की हालत में देखा तो वे तुरंत उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र गगरेट में उपचार के लिए ले गए। मगर दुर्भाग्यवश वहां मौजूद डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

यह है महिला की पहचान

मृतक महिला की पहचान संतोष कुमारी के रूप में हुई है। संतोष की उम्र 45 साल थी और वह जिला ऊना के तहत आते गगरेट नगर पंचायत के वार्ड नंबर-3 की रहने वाली थी। परिजनों ने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक साथ परिवार की चार पीढ़ियों को निगल गई बाढ़- 1 महिला की देह बरामद-बाकी लापता

सूचना मिलते ही गगरेट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए DSP वसुधा सूद ने बताया कि शव को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार

बहरहाल, फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि टुल्लू पंप में करंट किस वजह से आया और हादसे की तकनीकी वजह क्या रही। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद शोक और चिंता का माहौल है। पुलिस की जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हादसे का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख