#अपराध
January 18, 2026
हिमाचल: होमस्टे में चल रहा था नशे का खेल, दो युवकों संग एक युवती हुई अरेस्ट; मिला ढेर सारा चिट्टा
होम स्टे में हो रही थी नशे की खरीद-फरोख्त
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से नशे का कारोबार अपने पांव पसार रहा है, वह चिंता का विषय बनता जा रहा है। इससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि नशा तस्करी में अब छोटी उम्र के युवक ही नहीं बल्कि युवतियां भी पकड़ी जा रही हैं।
पढ़ाई करने के लिए घर से दूर रहने वाले कई युवक युवतियां इस नशे के धंधे में उतर कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। यहां मात्र 28 साल की एक युवती दो युवकों के साथ चिट्टा तस्करी में पकड़ी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम आज जिला सोलन में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि होम स्टे में कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू कल पंचायत चुनाव, कर्मचारियों के DA - एरियर पर ले सकते हैं बड़ा फैसला
पुलिस टीम होम स्टे में पहुंची पुलिस को देख तीनों आरोपी घबरा गए। पुलिस ने मौके पर कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान होम स्टे के कमरे में मौजूद तीन लोगों के पास से 2.70 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 2027 से पहले हो सकते हैं चुनाव! जयराम ठाकुर का बड़ा दावा- संकट में सुक्खू सरकार
SP सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर सोलन में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह नशा कहा से आया और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है। इसके अलावा, पुलिस टीम आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है, ताकि उनकी संभावित आपराधिक गतिविधियों का पूरा विवरण सामने आ सके।