#अपराध
December 24, 2025
हिमाचल में हरियाणवी शातिरों ने किया कांड- पुलिस को कई KM दौड़ाया, जंगल से धरे
पेट्रोल पंप के कर्मचारी की सूझबूझ से पकड़े गए आरोपी
शेयर करें:

मंडी। डिजिटल पेमेंट ने जहां आम लोगों की जिंदगी आसान बनाई है, वहीं यही सुविधा अब ठगों का नया हथियार बनती जा रही है। कभी फर्जी लिंक, कभी स्क्रीनशॉट और कभी स्मार्ट ट्रांजेक्शन दिखाकर अपराधी लोगों को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा मामला मंडी जिले के नगवाईं का है, जहां थार सवार तीन युवकों ने हाईवे पर ठगी की साजिश रची, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मियों की सूझबूझ और पुलिस की मुस्तैदी ने उनकी चाल को नाकाम कर दिया।
मंगलवार दोपहर करीब 3:45 बजे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर नगवाईं स्थित एक पेट्रोल पंप पर हरियाणा नंबर की थार (HR-51-CU-6812) रुकी। गाड़ी में सवार युवकों ने 3510 रुपये का डीजल भरवाया और मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट दिखाकर खुद को भुगतान कर चुका बताया। इसके बाद वे तेजी से गाड़ी लेकर कुल्लू की तरफ निकल गए।
असल में कुल्लू की ओर जाना सिर्फ एक चाल थी। कुछ दूरी पर जाकर युवकों ने अचानक यू-टर्न लिया और दोबारा चंडीगढ़ की दिशा में भागने लगे, ताकि किसी को शक न हो और मामला दब जाए। लेकिन उनकी यह चाल ज्यादा देर तक नहीं चल पाई।
जैसे ही पेट्रोल पंप कर्मी को शक हुआ कि पैसे खाते में नहीं आए हैं, उसने तुरंत मालिक को सूचना दी और बिना देर किए बाइक पर थार का पीछा शुरू कर दिया। इसी दौरान औट थाना पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : छत पर खेल रहा मासूम आंगन में गिरा- अस्पताल में तोड़ा दम, मां बेसुध
पुलिस ने आगे नाका लगाया, लेकिन शातिर युवकों ने दुस्साहस दिखाते हुए पहले नाके को तोड़ दिया। इसके बाद पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने कैंची मोड़ के पास दूसरा सख्त नाका लगाया। पुलिस को देखकर आरोपी घबरा गए और मुख्य सड़क छोड़कर गाड़ी को ब्यास नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोड़ दिया।
घेराबंदी बढ़ती देख दो युवक अपने एक साथी और थार को मौके पर छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में ले लिया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। फरार आरोपियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने किया हिमाचल के बागवानों से धोखा- विदेशी सेबों को पहुंचाया फायदा, इंपोर्ट ड्यूटी घटाई
मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा, ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और दो अन्य की तलाश जारी है। पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और ठगी के नेटवर्क से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।