चंबा। अकसर लोगों को यह हिदायत दी जाती है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने पीने की कोई भी चीज ना लें। लेकिन फिर भी लोग इस हिदायत को नजरअंदाज करते हैं और लूट का शिकार होते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है हिमाचल के चंबा जिला के एक युवक के साथ। यह युवक मंडी से बस में अपने घर चंबा आ रहा था। बस में इसके सीट पर साथ बैठे शख्स ने जूस पीने को दिया, जिससे वह बेहोश हो गया और फिर उस शातिर ने युवक के 30000 रुपए कैश व मोबाइल लूट लिया।
मनाली से चंबा आ रहे युवक से बस में लूट
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक पींकू चंबा जिला के तेलका क्षेत्र का रहने वाला है। पींकू मनाली से चंबा अपने घर आ रहा था। जब वह मंडी में बस में बैठा तो उसके साथ सीट पर एक अन्य व्यक्ति भी आकर बैठ गया। इस व्यक्ति ने पींकू से बातचीत शुरू कर दी और पहचान बनाने का प्रयास किया। इसी बीच इस अनजान शख्स ने पींकू को पीने के लिए जूस दिया।
जूस पीने से बेहोश हुआ युवक
जूस पीने के बाद पींकू बेहोश हो गया और उसके बाद पींकू को मेडिकल कॉलेज चंबा में ही होश आया। मेडिकल कॉलेज में पींकू की तबीयत में सुधार होने पर उसे घर भेज दिया गया। पींकू ने अपने साथ हुई लूटपाट की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कैश और मोबाइल लूट ले गया आरोपी
बताया जा रहा है कि जब बस चंबा बस स्टैंड पर पहुंची तो सभी सवारियां बस से उतर गईं, लेकिन पींकू अपनी सीट पर बेहोशी की हालत में था। परिचालक ने सोचा कि पींकू सोया हुआ है और उसने उसे जगाने का प्रयास किया, लेकिन जब उसने काफी देर तक आंख नहीं खोली तो एचआरटीसी प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस को दिए बयान में पींकू ने बताया कि वह मनाली के एक होटल में काम करता है।
पीड़ित मनाली के होटल में करता है काम
शनिवार की रात को बस से वह चंबा आ रहा था। इसी दौरान उसके साथ यह हादसा हो गया। आरोपी उसके बैग से 30000 रुपए कैश व मोबाइल ले गया है। हालांकि बेहोशी की हालत में होने के चलते पींकू यह नहीं पता कि आरोपी किस स्टेशन पर उतरा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने की यह अपील
एसपी ने यात्रियों को सचेत करते हुए कहा कि बस या ट्रेन में यात्रा के दौरान या प्लेटफार्म पर किसी अनजान व्यक्ति से किसी भी तरह की खाने.पीने की चीजें न लें।
अगर यात्रा के दौरान या फिर स्टेशन पर किसी भी तरह की मुसीबत आने पर हैल्पलाइन नंबर टोल फ्री 100 पर शिकायत करें। इस पर शिकायत करते ही यात्रा के दौरान ही समस्या का समाधान हो जाएगा।