बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के बिलासपुर जिले से एक बड़े ही ददर्नाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार यहां मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर देलग कंदरौर में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की जान चली गई।
बहू-बेटा भी था उसी कार में सवार
बताया गया कि कार सवार लोग जज्जर, गेहड़वीं के रहने वाले थे, जो कि घर से मार्कण्डेय की तरफ जाने के लिए निकले हुए थे। इस बीच जब इनकी कार बिलासपुर के तहत आते देलग कंदरौर में पहुंची तभी वाहन चला रहे शख्स का नियंत्रण गाड़ी से छूट गया और वह गहरे नाले में जा समाई। वहीं, हादसे के वक्त मृतक दंपति के बहू-बेटे भी उसी कार में सवार थे।
जिसकी हुई मौत, वही कर रहा था ड्राइव
आज सोमवार को सुबह के वक्त पेश आया यह हादसा इतना अधिक दर्दनाक था कि कार सवार दंपति की मौके पर ही जान चली गई। जबकि बहू और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ ले जाया गया है। शुरूआती छानबीन में यह बात सामने आई है कि हादसे के वक्त जान गंवाने वाला शख्स ही कार ड्राइव कर रहा था।
ये रही मृतकों और घायलों की पहचान
मृतक शख्स का नाम सुभाष चंद बताया गया है, जिसकी उम्र 57 साल थी। वहीं, उनकी पत्नी की भी इस हादसे में मौत हुई है, जिनका नाम रंजना देवी (55 वर्षीय) था। जबकि, घायल हुए बेटे का नाम अंकुश और बहू का नाम अंकिता कुमारी बताया गया है।
अस्पताल तक ले गए थे मगर नहीं बची जान
उधर, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के लिए भेज दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान के द्वारा की गई है। उन्होंने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि जान गंवाने वाले पति पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया था। मगर तब तक उनकी जान जा चुकी थी।
उन्होंने आगे कहा कि घायलों को इलाज के PGI चंडीगढ़ भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास पुलिस के तरफ से किया जा रहा है।