#अपराध
July 5, 2025
हिमाचल : पेंटर का काम करता था युवक, परिजनों को कमरे में पड़ी मिली देह; मची चीख-पुकार
घटना के कारणों का फिलहाल कोई ठोस सुराग नहीं मिला है
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सुसाइड से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है। इस कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है जहां, आज शनिवार सुबह के समय एक शख्स ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जन दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार, चंबा जिले के चमेशनी मोहल्ले में सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय विपन कुमार पुत्र स्व. प्रेम लाल के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर था।
बताया जा रहा है कि विपन अपने कमरे में अकेला था। जब परिवार के किसी सदस्य ने कमरे का दरवाजा खोला, तो वह पंखे से लटका मिला। यह दृश्य देख परिजन स्तब्ध रह गए और तुरंत आसपास के लोगों को आवाज दी। मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही चम्बा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जांच अधिकारी ने बताया कि सभी पहलुओं से मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि विपन ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने कमरे से महत्वपूर्ण सबूत भी एकत्रित किए हैं।