#अपराध

February 23, 2025

हिमाचल: मूंछें भी ठीक से नहीं उगीं और चले थे नशा बेचने, पुलिस ने धर दबोचा 

सोलन में 18 से 22 साल के युवकों से नशे की 304 गोलियां बरामद

शेयर करें:

Himachal Police arrested youth selling drugs

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ पांच युवकों को पकड़ा है। इनमें से एक युवक शहर के टैंक रोड में किराए पर रहता था। युवकों के पास से नशे की 304 गोलियां बरामद की गई हैं। पकड़े गए युवकों की उम्र 18 से 22 साल के बीच की है। 

 

सोलन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत इन युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान राजन (18) और गगन (21) निवासी धोबीघाट, कुलदीप कुमार (22) निवासी सोलन, रोहित शर्मा (22) मूल रूप से डोडा (जम्मू-कश्मीर) और अभिषेक वर्मा (21) निवासी गरू गांव, कंडाघाट के रूप में हुई है। इनमें से रोहित शर्मा वर्तमान में टैंक रोड पर किराए पर रह रहा था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की ये रेल लाइन इंडियन आर्मी को देगी मजबूती, वॉर में सैनिकों की करेगी बड़ी मदद

कहां से आईं नशे की गोलियां 


युवकों से बरामद की गई टैबलेट्स ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं। पुलिस अब इन युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये नशे की गोलियां कहां से लाई गई थीं और इन्हें किसे बेचा जाना था।

 

दो महीने में 365 आरोपी गिरफ्तार 


हिमाचल प्रदेश में जनवरी 2025 से अब तक कुल 229 एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 13 महिलाओं सहित 365 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन मामलों में पुलिस ने 36.597 किलोग्राम चरस, 1.610 किलोग्राम अफीम, 1.671 किलोग्राम हेरोइन, 5.181 किलोग्राम पोस्ता भूसा, 2.026 किलोग्राम गांजा, 20 प्रतिबंधित गोलियां, एक बोतल सिरप, और 592 प्रतिबंधित कैप्सूल जब्त किए हैं। सरकार ने नशा तस्करी को गैर-जमानती अपराध घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें दोषियों को 20 साल की सजा और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख