#अपराध
October 18, 2025
हिमाचल: इंटरकास्ट मैरिज से दुखी भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग, कांड कर हुआ फरार
गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बीते कल यानी शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। जहां इंटरकास्ट मैरिज के कारण एक पूर्व उपप्रधान पर अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां चला दीं। जिसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ में उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुई, जब पूर्व उपप्रधान सोहनलाल अपनी कार से साई पंचायत की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे साई बस स्टैंड के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार एक युवक ने नज़दीक से उन पर गोली दाग दी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली से लौट आए CM सुक्खू, दिवाली के बाद प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव तय- जानें
गोली बांह और छाती के पास लगी, जिससे सोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सीएचसी बद्दी पहुंचाया, जहां से हालत नाज़ुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि, हमलावर कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी का भाई है। बताया जा रहा है कि परिवारिक विवाद और पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने यह कदम उठाया। शादी के कुछ महीनों बाद से ही दोनों परिवारों के रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे थे।
यह भी पढ़ें: छोटे से गांव की बेटी आरुषि ने रचा इतिहास, कनाडा में हासिल की बड़ी उपलब्धि
घटना की सूचना मिलते ही एसपी बद्दी विनोद धीमान, डीएसपी अशोक वर्मा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल से सबूत जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
एसपी बद्दी ने बताया कि, “यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है। आरोपी की तलाश तेज़ी से जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” बहरहाल, इस घटना से पूरे इलाके में शोक और भय का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोहनलाल ने लगभग एक साल पहले इंटरकास्ट शादी की थी, जिसका उनकी पत्नी के परिजनों ने विरोध किया था। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही वे गांव लौटे थे और तब से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं।