#अपराध
October 10, 2025
हिमाचल: डॉ बिंदल के भाई ने वैदिक उपचार के बहाने 25 वर्षीय युवती से किया मुंह काला
100 फीसदी ठीक करने के बहाने की नीचता
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में आज उस समय सियासी उबाल आ गया, जब सोलन पुलिस ने हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के 75 साल के भाई राम कुमार बिंदल को रेप केस में गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी ने पूरे ना सिर्फ सोलन जिला, बल्कि पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी। डॉ राजीव बिंदल के भाई पर 25 वर्षीय युवती ने वैदिन उपचार के बहाने रेप करने के आरोप लगाए हैं। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राम कुमार बिंदल को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती ने दो दिन पहले यानी 8 अक्टूबर 2025 को महिला पुलिस थाना सोलन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि वह लंबे समय से एक बीमारी से जूझ रही थी और आधुनिक चिकित्सा से राहत न मिलने पर 7 अक्तूबर को सोलन के पुराने बस अड्डे के पास एक वैद्य के पास वैदिक उपचार के लिए आई थी। पीड़िता के अनुसार जब वह उपचार के लिए वहां पहुंची तो वहां मौजूद शख्स ने उसकी बीमारी के बारे में पूछा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP चीफ का भाई 'रे*प' केस में अरेस्ट : लड़की से 50 साल बड़ा है आरोपी
पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी ने बीमारी की पूरी बात सुनने के बाद भरोसा दिलाया कि वह उसे 100 फीसदी ठीक कर देगा। उसके बाद आरोपी ने उसे पास बैठाया और उसके हाथ को पकड़ कर नसें दबाने लगा। इस बीच आरोपी ने उससे निजी यौन समस्याओं के बारे में भी पूछा। जब पीड़िता ने अपनी बीमारी के बारे में सब कुछ बता दिया तो आरोपी उसकी जांच करने लगा।
जांच के दौरान आरोपी ने कहा कि तुम्हारे प्राइवेट पार्ट से भी जांच करनी होगी। जिस पर युवती ने इसके लिए साफ इंकार कर दिया। युवती का आरोप है कि मेरे इंकार के बावजूद आरोपी ने जबरदस्ती जांच के बहाने उसके साथ दुष्कर्म कर किया। पीड़िता आरोपी को धक्का देकर वहां से भाग निकली और महिला पुलिस थाना सोलन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोलन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 64, 68 BNS के तहत मामला दर्ज किया। मौके की जांच एसएफएसएल जुन्गा की टीम से करवाई गई और वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए गए।
साथ ही तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण किया गया। सभी सबूतों और पीड़िता के न्यायालय में दिए बयान के आधार पर आरोपी को 10 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया गया। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और मामले की गहन जांच जारी है।
आरोपी हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का बड़ा भाई है, जिसके चलते यह मामला हाईप्रोफाइल बन गया है और अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है। विरोधी दलों ने इस घटना को लेकर पार्टी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक इस मामले में भाजपा प्रदेशअध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का कोई बयान सामने नहीं आया है।