#अपराध
January 20, 2025
हिमाचल: चोरी करने आया था चोर, सामान समेट कर पीने बैठ गया शराब; हो गया बेसुध
शराब की तलब ने पकड़वाया चोर
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। मामले में चोरी करने आया एक चोर शराब को देख कर इतना ललचा गया कि वह यह भी भूल गया कि वह चोरी करने आया है। सामान चोरी करने के बाद उसे बिस्तर पर रख कर चोर अंदर ही शराब पीने में मस्त हो गया और इसी चक्कर में वह पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र से सामने आया है। यहां एसडीएम कार्यालय घुमारवीं के राजस्व सदन में एक शख्स चोरी करने के इरादे से पहुंचा था। इस दौरान चोर ने वहां पर लगा गीजर उतारा और उसे बिस्तर पर रख दिया। इसी बीच उसे शराब की तलब बोल पड़ी और उसने वहीं पर बैठ कर शराब गटक ली।
चोर ने अंदर बैठ कर इतनी शराब पी ली कि उसे कोई सुध बुध ही नहीं रही। शराब के नशे में बेसुध हुआ चोर उसी बिस्तर पर सो गया, जहां वह चोरी करने आया था। इसी बीच कुछ लोगों ने सदन के अंदर चोर को बिस्तर पर लेटे देगा तो इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को बिस्तर पर बेसुध हालत में पाया। वहीं चोर के पास ही एक खाली खराब की बोतल पड़ी हुई थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में गिरा ट्रक, परिवार ने खोए दो कमाऊ बेटे; मची चीख-पुकार
चोर के पास ही बिस्तर पर गीजर पर पड़ा हुआ था, जिसे चोर ने चोरी के इरादे से खोला था। पुलिस ने नशे में बेसुध चोर को पकड़ लिया और उसे हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी चोर की पहचान महेश निवासी गांव लेहरावन मझोला तहसील चंदौसी जिला संभल उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : मोदी Govt की इस योजना को हिमाचल में लागू कर रही सुक्खू सरकार, मिलेगा मुफ्त इलाज
पुलिस जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आरोपी सदन के निर्माण के दौरान ही वहां पर काम भी कर चुका है। जिसके चलते उसे अंदर की पूरी जानकारी थी वहीं उपमंडलीय अधिकारी घुमारवीं के वरिष्ठ सहायक अजीत कौर ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करा दी है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि उपमंडलीय अधिकारी घुमारवीं के वरिष्ठ सहायक अजीत कौर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।