#अपराध

April 3, 2024

हिमाचल: पांच हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ धरा, चौकीदार भी था साथ

शेयर करें:

Patwari Bribe: बिलासपुर। हिमाचल में आए दिन रिश्वत लेने के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। बड़े बड़े पदों पर बैठे कुछ भ्रष्ट अधिकारी लोगों से काम करवाने की एवज में पैसों की मांग करते हैं। ऐसा ही एक रिश्वत लेने का मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां राज्य भ्रष्टाचार रोधी एवं सतर्कता विभाग ने एक पटवारी और चौकीदार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

पांच हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ पकड़ा

मामला बिलासपुर जिला के उपमंडल स्वारघाट के पटवार सर्कल दबट मजारी के पटवारखाना बस्सी से सामने आया है। यहां 28 वर्षीय पटवारी हिमांशु कुमार पुत्र संजय कुमार गांव बैहल कंडेला डाकघर बामटा तहसील थाना व जिला बिलासपुर जमीन का इंतकाल करवाने की एवज में पांच हजार की रिश्वत मांग रहा था। अमरीक सिंह निवासी गांव व डाकघर मजारी ने इसकी शिकायत राज्य भ्रष्टाचार रोधी एवं सतर्कता विभाग में कर दी।

पटवारी के साथ चौकीदार भी ले रहा था रिश्वत

अमरीक सिंह ने बताया कि उसे भूमि का इंतकाल करवाना है, लेकिन पटवारी इसके लिए पांच हजार की रिश्वत मांग रहा है। अमरीक सिंह की शिकायत पर राज्य भ्रष्टाचार रोधी एवं सतर्कता विभाग बिलासपुर ने एक टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। टीम ने रणनीति के तहत काम करते उक्त आरोपी पटवारी और चौकीदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

जमीन का इंतकाल करवाने की एवज में मांगी थी रिश्वत

आरोपी सहायक/चौकीदार की पहचान 31 वर्षीय नंदलाल पुत्र हाकम सिंह गांव धरोट डाकघर लखनू तहसील श्री नयनादेवी जी के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: सरकारी स्कूल में छिपाई थी अवैध शराब की खेप, 230 पेटी बरामद आरोपियों के खिलाफ राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी थाना बिलासपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त पटवारी 8000 रुपए रिश्वत मांग रहा था और 5000 रुपए में सौदा तय हुआ था। https://www.facebook.com/news4himalayans
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख