#अपराध
July 2, 2025
हिमाचल में RD स्कीम के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा: 1000 की किश्तें लेकर लुटे लोग, करोड़ों लेकर फरार
अब न हो रही बात और न ही मिल रहा ऑफिस
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में चोरी, डकैती और ठगी की घटनाएं अब आम सी बात हो गई है। आए दिन प्रदेश से कोई न कोई घटना इस तरह की सामने आ ही जाती है। इस कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है जहां, एक निजी कंपनी ने ग्रामीणों को झांसे में लेकर लाखों की रकम हड़प ली है। कंपनी ने चम्बा क्षेत्र में करीब डेढ़ वर्ष पहले एक आरडी स्कीम यानी Recurring Deposit Scheme की शुरुआत की थी।
जानकारी के अनुसार, पीड़ितों को आरडी स्कीम देने वाली कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि अगर वे 13 महीनों तक हर माह ₹1000 जमा करेंगे, तो उन्हें एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन और किचन कॉम्बो पैक जैसे आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। इस स्कीम के तहत दर्जनों ग्रामीणों ने भरोसा जताते हुए पैसे जमा करवाने शुरू किए।
स्कीम के मुताबिक, 13 महीने पूरे होने के बाद सभी को उपहार दिए जाने थे। लेकिन अब 16 महीने बीत चुके हैं और न तो किसी को वादा किया गया सामान मिला और न ही जमा की गई राशि वापस की गई। अब हालत यह है कि कंपनी के प्रतिनिधि नदारद हैं, फोन कॉल्स उठाए नहीं जाते और स्थानीय स्तर पर किसी कार्यालय का कोई नामोनिशान भी नहीं है।
ठगी के शिकार हुए लोगों ने बताया कि शुरुआत में कंपनी ने खुद को एक भरोसेमंद नाम बताया और मोबाइल दुकानों या मेले-जैसे आयोजनों में योजनाएं समझाकर लोगों को जोड़ लिया। लेकिन अब कंपनी से संपर्क करना नामुमकिन हो गया है। फोन पर बात करने की कोशिश करने पर या तो कॉल काट दी जाती है या कोई जवाब नहीं मिलता।
अब तक इस मामले को लेकर पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, लेकिन ग्रामीणों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने चम्बा के निवासियों से आग्रह किया है कि वे किसी भी निजी कंपनी द्वारा लुभावने वादों या आरडी स्कीम जैसे झांसे में न आएं, विशेषकर तब जब कंपनी का कोई स्थानीय आधार या वैधता नजर न आए।
बहरहाल, यह घटना न केवल चम्बा जिले के लिए बल्कि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी एक चेतावनी है कि बिना प्रमाणिकता जांचे किसी भी वित्तीय योजना में निवेश करने से बचा जाए। अब लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले का संज्ञान लेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।