#अपराध
January 17, 2026
हिमाचल में चिट्टे की बड़ी खेप के साथ धरे 9 तस्कर नोएडा-मेघालय से जुड़े तार, एक युवती भी शामिल
सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ते नशे के नेटवर्क पर पुलिस ने अब निर्णायक प्रहार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने राजधानी में सक्रिय एक बड़े अंतरराज्यीय नशा गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें मेघालय की एक युवती सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों में अधिकतर दूसरे राज्य के रहने वाले हैं और उनके पास से पुलिस को चिट्टे की बड़ी खेप मिली है। पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई बीते रोज 16 जनवरी को अलग अलग स्थानों पर एक साथ की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले मामले में सबसे अहम कार्रवाई ढली थाना क्षेत्र में सामने आई है। यहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाहरी राज्यों से जुड़े कुछ लोग शिमला में नशे की खेप पहुंचाने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की कलह पर अनुराग ठाकुर ने दिए राजनीतिक उलटफेर के संकेत, "ऑपरेशन लोटस" की चर्चा तेज
तलाशी के दौरान उनके पास से करीब 50 ग्राम से ज्यादा चिट्टा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान-
पहले मामले में ASI किशोरी लाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। नारकंडा-ठाणेदार मार्ग पर बटनाल नाला लिंक रोड पर दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। तलाशी लेने पर पुलिस को सचिन श्याम (34) निवासी गांव बनोगा, डाकघर जाहू, तहसील ननखड़ी और आरुष मेहता (24) निवासी गांव नून, डाकघर खुन्नी, तहसील कुमारसैन के कब्जे से 2.30 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। दोनों आरोपियों को मौके पर हिरासत में ले लिया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस में मचे सियासी घमासान पर जयराम की चुटकी, बोले-सरकार को उंगली पर नचा रहे अधिकारी
दूसरा मामला पुलिस चौकी सैंज से जुड़ा है। हेड कांस्टेबल राकेश रोशन सैंज बाजार के पास चलुडू नाला क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों की तलाशी ली, जिनके कब्जे से 4.70 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के इस मंत्री ने भी विक्रमादित्य को दिखाया आईना, कहा- अधिकारियों से चलता है प्रदेश; दी ये नसीहत
पुलिस टीम ने इस मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अब इन मामलों की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि नशा कहां से लाया गया था और इसके पीछे कौन‑सा नेटवर्क काम कर रहा है। पुलिस का साफ कहना है कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले समय में ऐसी कार्रवाई और तेज की जाएगी।