#अपराध

January 6, 2026

हिमाचल में 24 साल के लड़के के पास मिला चरस से भरा बैग : पैदल ही निकला था सप्लाई करने

पुलिस कर रही मामले की जांच

शेयर करें:

young man arrested

चंबा: हिमाचल प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी और मजबूरी का फायदा उठाकर नशा माफिया उन्हें गलत रास्तों पर ले जा रहे हैं। नशा माफिया इन युवाओं को जल्दी पैसे कमाने का लालच देकर नशे के इस अवैध कारोबार में धकेल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला चंबा से सामने आया है, जहां पुलिस ने नशे की भारी खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। नशे के साथ पकड़ा गया युवक मात्र 24 साल का है।

पुलिस नाका लगाकर चेकिंग कर रही थी पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र चुराह से पेश आया है। यहां SIU की टीम सरुनाला में, चंबा-तीसा मुख्य सड़क पर पुलिस गश्त कर रही थी और नाकाबंदी रखालू माता मंदिर के पास थी। इसी दौरान यहां से एक युवक चंबा की तरफ जा रहा था, जो पुलिस को देखकर घबरा गया। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : RTO सोना ने पति की स्कूटी का काटा हजारों का चालान, खुद की गाड़ी का भी भरा फाइन

आरोपी की हरकतों पर हुआ शक

पुलिस टीम को युवक की संदिग्ध हरकतों पर शक हुआ। शक के आधार पर आरोपी की तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से एक बैग बरामद हुआ। जब पुलिस ने बैग खोला, तो उसमें छिपाई हुई चरस मिली। आरोपी से बरामद चरस का वजन किया गया, जो 1 किलो 121 ग्राम निकली।

आरोपी की पहचान

पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई। आरोपी की पहचान  देवी सिंह उम्र 24 साल, पुत्र थल्लू राम, निवासी गांव बंजाल जिला चंबा के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलीफ तीसा थाना में मामला दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में फोन और नोट रख गायब हुई लड़की, चप्पा-चप्पा छानती रही पुलिस- इस हाल में मिली

पुलिस युवक से कर रही पुछताछ

सिर्फ़ 24 साल की उम्र में देवी सिंह का इतनी बड़ी मात्रा में चरस के साथ पकड़ा जाना यह दिखाता है कि नशा तस्करों ने अब युवा वर्ग को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि युवक के पास यह चरस कैसे पहुंची। जांच और पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि वह अकेले तस्करी कर रहा था या इसके पीछे कोई और भी लोग शामिल हैं।

बेरोजगारी युवाओं को बना रहे मोहरा 

यह केवल एक गिरफ्तारी का मामला नहीं है, बल्कि युवाओं की एक पूरी पीढ़ी के बिगड़ते हालात की कहानी है। चुराह के कई लोग आज जेल में हैं, जो चरस तस्करी के मामलों में सजा काट रहे हैं। इसके अलावा, कई मामले अभी भी जांच और विचाराधीन हैं। बेरोजगारी और मजबूरी भी इस बढ़ते अपराध का बड़ा कारण हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल PWD की लापरवाही से खाई में गिरी गाड़ी- महिलाओं समेत एक ही परिवार के 6 लोग थे सवार

जानकार बताते हैं कि चुराह में रोजगार के अवसर कम होने और जल्दी अमीर बनने की चाह ने कई युवाओं को इस रास्ते पर ला दिया है। जब परिवार का मुख्य कमाने वाला सदस्य तस्करी में पकड़ा जाता है, तो पूरा परिवार परेशान हो जाता है। बड़े तस्कर इस आर्थिक तंगी और मजबूरी का फायदा उठाकर युवाओं को अपने खेल में मोहरा बना लेते हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

SP चंबा विजय सकलानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि  चंबा पुलिस नशा माफिया को जड़ से खत्म करने तक यह अभियान जारी रखेगी। तीसा क्षेत्र में पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक के पास इतनी बड़ी मात्रा में चरस कैसे पहुंची।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख