#अपराध

September 16, 2025

हिमाचल: 15 साल की बेटी ने छोड़ी दुनिया, मां को कमरे में इस हाल में मिली देह; निकल गई चीख

परिजनों के बयान किए दर्ज

शेयर करें:

 Kullu Suicide Case

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सुसाइड के मामले बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के कुल्लू जिले से सामने आया है। जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग ने अपने कमरे में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। यह मामला तब सामने आया जब किशोरी की मां कमरे में उसे बुलाने गई।

किशोरी की पहचान

जानकारी के अनुसार, यह घटना कुल्लू जिले के तहत आते बजौरा के पास कलैहली क्षेत्र से सामने आई है। यहां नेपाली मूल की 15 वर्षीय किशोरी ने दुपट्टे से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ने खत्म करवाया कांग्रेस विधायक का आमरण अनशन, मोर्थ ने मानी हैं सभी मांगें

घटना की सूचना मिलते ही भुंतर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। मृतक किशोरी की पहचान सपना पुत्री दीपक निवासी झाझरकोट तेलगम, नेपाल के रूप में हुई है।

पुलिस कारणों की कर रही जांच

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी संजीव चौहान ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि यह मामला आत्महत्या का है। हालांकि, आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और उसके उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य की ठेकेदारों को चेतावनी: चयनित स्थलों पर डंप करें मलबा, वरना रद्द होगा लाइसेंस

परिजनों के बयान दर्ज

बताया जा रहा है कि, पुलिस को दिए बयान में मृतका के माता-पिता ने इस मामले में किसी तरह की शंका जाहिर नहीं की है। पुलिस अब सामाजिक और पारिवारिक परिस्थितियों को भी जांच के दायरे में लेकर काम कर रही है, ताकि घटना के असली कारणों का पता चल सके। किशोरी की कम उम्र में इस तरह की दुखद घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख