चंबा। हिमाचल प्रदेश में नशे का व्यापार धड़ल्ले से हो रहा है। कुछ लोग अब नशे की खेप को अपने घरों और दुकानों में भी छिपाने लगे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के तहत मोहल्ला माई का बाग से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने एक दुकान से लाखों रुपए की चरस की खेप और नकदी बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पौने चार लाख रुपए कैश हुई बरामद
मामले में संलिप्त आोरपियों से कुल पौने चार लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने नशे की खेप और नकदी को कब्जे में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दुकान से मिली 5 किलो 856 ग्राम चरस
मिली जानकारी के अनुसार, चंबा पुलिस की एक टीम ने बुधवार देर रात चंबा-तीसा मार्ग पर बुद्धिप्रकाश निवासी खंटूई और चुराह के रहने वाला नारायण सिंह को दो लाख 40 हजार 500 रुपए की नकदी के साथ पकड़ा था। पूछताछ में दोनों ही इतनी कैश साथ रखने का कोई भी सबूत पुलिस को पेश नहीं कर पाए थे। इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि यह सारी राशि चरस की खरीद-फरोख्त से मिली है।
सगे भाइयों ने छुपाई थी खेप
इसी के चलते पुलिस ने वीरवार सुबह बाई का बाग मोहल्ला में एक दुकान में दबिश देकर दो सगे भाइयों मनीष कुमार और तरुण कुमार से 5 किलो 856 ग्राम चरस और एक लाख 34 हजार रुपए की नकदी बरामद की। इसके बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर से बरामद हुई 20 लाख की चरस, शिमला में बिक रहा पाकिस्तानी नशा!
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
https://www.facebook.com/news4himalayans