शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार पांव पसार रहा नशे का व्यापार अब लोगों के घरों तक पहुंच गया है। ताजा खबर सूबे की राजधानी शिमला के तहत आते चौपाल इलाके से सामने आई है, जहां पर पुलिस ने एक घर भीतर से लाखों रुपए की चरस बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था।
गांव वालों को बेचता था चरस, हुआ अरेस्ट
पुलिस द्वारा इस मामले में नशे की खेप के साथ आरोपी को भी अरेस्ट किया गया है। आरोपी का नाम मोहनलाल बताया गया है, जो कि धार गांव में लोगों को चरस बेचा करता था। इस बाबत सूचना पाने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और छापेमारी करने के लिए उसके घर में जा पहुंचे।
तलाशी लेने पर बरामद हुई 7 किलो से ज्यादा चरस
आरोपी मोहनलाल के घर की तलाशी लेने पर उसके घर से 7 किलो 687 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई है, जिसे पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है।
बरामद हुए नशे के इस खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय नशा बाजार में 20 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मोहनलाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
काफी दिनों से बेच रहा था नशा
सामने आई जानकारी के अनुसार आरोपी मोहनलाल काफी दिनों से नशा तस्करी के इस व्यापार से जुड़ा हुआ था। मगर अब जब पुलिस को इस बात की खबर मिली तो उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पत्नी की बेवफाई सहन नहीं कर पाया पति, प्रेमी की कर दी…
हिमाचल में बिक रहा पाकिस्तानी नशा
गौर रहे की राजधानी शिमला में इन दिनों पाकिस्तान से चिट्टा लाकर बेचा जा रहा है और इसकी पुष्टि पिछली कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी हुई है। ऐसे में शिमला पुलिस द्वारा लगातार नशे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जिस कारण से नशा तस्करों के रातों की नींद हराम हो रखी है।