#अपराध

November 19, 2024

हिमाचल पुलिस कर्मचारी को नशे में झूमना पड़ा भारी, चंद घंटों में हुआ सस्पेंड

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक पुलिसवाले को शराब के नशे में झूमना महंगा पड़ गया है। नशे में धुत्त पुलिस कर्मचारी की वीडियो वायरल होने के बाद उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। अब उस पर विभागीय जांच बैठा दी गई है।

वर्दी की साख पर सवाल

शराब के नशे में ठेके के बाहर झूम रहे इस पुलिस कर्मचारी की हरकत को लेकर पूरे क्षेत्र में कई तरह की चर्चााएं हो रही हैं। नशे में धुत्त पुलिस कर्मी की इस हरकत से पूरे पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, पुलिस कर्मा को वीडियो वायरल होने के चंद घंटों के बाद ही सस्पेंड कर दिया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस स्कूल में पढ़ती है खुद की बेटी, वहीं की छात्राओं के साथ शिक्षक ने की नीचता

नशे में धुत्त दिखा पुलिसकर्मी

यह घटना सोलन जिला के चंबाघाट स्थित शराब के ठेके के बाहर रविवार शाम की बताई जा रही है। इस पुलिस कर्मचारी की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में पुलिस कर्माचारी शराब के ठेके के बाहर झूलता हुआ दिख रहा है। साथ ही सेल्जमैन से शराब की मांग कर रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि शराब का ठेका बंद है, बावजूद इसके नशे में धुत्त यह पुलिस कर्मी बार बार ठेके के शटर के बाहर खड़ा होकर शराब की मांग कर रहा है। इस पुलिस कर्मी की इस हरकत के बाद इस बात का भी खुलासा हो रहा है कि कैसे शराब ठेका बंद होने के बाद भी शराब की अवैध तरीके से बिक्री हो रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी की आंखों के सामने मां-बाप और चाचा ने तोड़ा दम, शादी से लौट रहा था परिवार

नौकरी से हुआ सस्पेंड

मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की छवि खराब करने वाले किसी भी पुलिस कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस कर्मचारी के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख