#अपराध

August 22, 2025

हिमाचल : नशे की लत ने खराब किए रिश्ते, नानी के संदूक से युवक ने चुराए गहने- मामा पहुंचा थाने

शराब और चिट्टे का आदि है आकाश- नानी के 3.60 लाख के गहने गायब

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशे की गिरफ्त में फंसी युवा पीढ़ी लगातार अपराध की ओर बढ़ रही है। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जब युवा अपनी लत पूरी करने के लिए घर-परिवार तक को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला जिला मंडी से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी ही नानी के घर में चोरी की है।

नशे की लत ने खराब किए रिश्ते

युवक ने नानी के ट्रंक से उनके कीमती गहने चोरी कर बेच डाले हैं। मामले की शिकायत युवक के मामा ने बल्ह थाना में दर्ज करवाई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : अभी हाथों से नहीं उतरा था मेहंदी का रंग, नवविवाहिता का उजड़ा सुहाग- पसरा मातम

पुलिस हिरासत में युवक

नशे की लत को पूरा करने के लिए युवक ने नानी की कीमती सोने की चेन चोरी कर बेच डाली। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

नानी के संदूक से युवक ने चुराए गहने

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान आकाश उर्फ अक्की निवासी लूणापानी के रूप में हुई है। मामले की शिकायत आकाश के मामा आदर्श ने दर्ज करवाई। आदर्श ने बताया कि उनकी माता ने अपने संदूक में करीब 30 ग्राम वजन की सोने की चेन रखी हुई थी, जिसकी कीमत लगभग 3.60 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर भारी बारिश की अलर्ट जारी, 5 जिलों में अगले चार दिन जमकर बरसेगी आफत

मामा पहुंचा पुलिस थाने

बुधवार को जब उन्होंने संदूक देखा तो वह खुला पड़ा था। तलाशी लेने पर सोने की चेन गायब मिली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आकाश लंबे समय से चिट्टा और शराब का आदी है। वह महीने में दो से तीन बार घर आता-जाता रहता है।

नशे की आदि है भांजा

परिवार को पहले से शक था कि आकाश नशे की लत पूरी करने के लिए घर की चीजें चोरी कर सकता है। चेन गायब मिलने पर उनकी शंका और गहरी हो गई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का वीर जवान पठानकोट में शहीद, आठ साल के बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि

पुलिस ने दबोचा, रिमांड पर भेजा

शिकायत मिलते ही बल्ह पुलिस थाना प्रभारी ने अन्वेषण अधिकारी राम चंद्र के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में दबिश दी। इसी दौरान आरोपी आकाश को पकड़ लिया गया। हालांकि, अभी तक सोने की चेन बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस का मानना है कि आकाश ने चेन को अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेच दिया है।

गहरे सदमे में नानी

वहीं, इस घटना के बाद आकाश की नानी गहरे सदमे में हैं। लोगों का कहना है कि नशे की गिरफ्त में आकर आकाश ने अपने ही परिवार की मेहनत की कमाई पर डाका डाल है। एक तरफ बुजुर्ग मां अपनी जिंदगीभर की जमा-पूंजी को संभालकर रखती रही, वहीं नाती ने नशे की आदत में अंधा होकर उसी को बेच डाला।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख