#अपराध
May 6, 2025
हिमाचल : कोर्ट में पेशी के लिए लाया था कैदी, बीच बाजार पुलिस को चकमा देकर भागा
तुरंत ही हुआ हुआ अरेस्ट और फिर पहुंचा जेल
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल पुलिस के कांगड़ा जिले में एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार होने लगा। मगर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत ही उसे दबोच लिया। अब कैदी दोबारा सलाखों की पीछे पहुंच गया है।
बताया जा रहा है कि कैदी ने देहरा बाजार के पास भागने की कोशिश की। कैदी के फरार होते ही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत ही उसे दबोच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, कैदी बीते कल सुबह धर्मशाला जेल से पेश पर लाया गया था। इस दौरान कोर्ट मे पेशी के बाद जब उसे वापस जेल ले जाया जा रहा था। तब कैदी ने देहरा बाजार में पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश की।
कैदी अभी सिर्फ 20 मीटर तक ही भाग पाया था। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत पकड़ लिया। कैदी की पहचान सौरभ के रूप में हुई है- जो कि खुंडिया का रहने वाला है। सौरभ के खिलाफ हत्या का प्रयास करने के मामले में BNS की धारा 109 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज है।
इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में कैदी भागता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, थोड़ी देर में पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ने की वीडियो भी साफ नजर आ रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि सौरभ ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की है। ऐसे में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।
विदित रहे कि, धर्मशाला स्थित जिला कारागार एवं सुधार गृह में संचालित ओपन एयर जेल एक विशेष व्यवस्था है, जहां कैदियों को पारंपरिक जेल के कठोर वातावरण की बजाय एक अपेक्षाकृत खुले और कार्य-आधारित सुधार मॉडल में रखा जाता है। यहां सैकड़ों कैदी विभिन्न गतिविधियों में संलग्न रहते हैं। कुछ कार्य जेल की दीवारों के भीतर जैसे—कढ़ाई, बुनाई, सफाई और रसोई संचालन से जुड़े होते हैं, जबकि अन्य कार्य जैसे—बागवानी, निर्माण कार्य, या सफाई इत्यादि खुले परिसर में किए जाते हैं। इस व्यवस्था का उद्देश्य कैदियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज में पुनः स्थापित करने के लिए तैयार करना है।