#अपराध
February 6, 2025
हिमाचल में लापता हुआ दिल्ली का पर्यटक, ढूंढने वाले को मिलेगा इतना इनाम
पहली जनवरी को हिमाचल आया था युवक, मैक्लोडगंज से हुआ लापता
शेयर करें:
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश पहाड़ों से घिरा राज्य है। यहां की हसीद वादियों को निहारने के लिए हर साल लाखों सैलानी हिमाचल प्रदेश का रूख करते हैं। ट्रैकिंग का शौक रखने वाले बाहरी राज्यों से हिमाचल पहुंचने वाले कई पर्यटक अकेले ही पहाड़ों पर घूमने के लिए निकल पड़ते हैं और फिर खो जाते हैं। ऐसा ही एक दिल्ली का पर्यटक भी हिमाचल की इन हसीन वादियों में कहीं खो गया है।
दरअसल दिल्ली से एक पर्यटक करीब एक माह पहले हिमाचल घूमने आया था। हिमाचल में घूमने के दौरान ही अचानक यह पर्यटक लापता हो गया है। जिसका अब अपने परिवार से भी संपर्क नहीं हो रहा है। जिसके चलते इस पर्यटक के परिजन काफी परेशान है। अपने बेटे की तलाश के लिए अब लापता युवक के परिजनों ने बेटे की खोज करने वाले के लिए इनाम की भी घोषणा कर दी है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी अभिषेक नाम का युवक नए साल के पहले ही दिन हिमाचल घूमने आया था। परिजनों के अनुसार अभिषेक को पर्यटन का शौक था, जिसके चलते ही वह नए साल के शुरू होते ही हिमाचल चला आया। अभिषेक ने जनवरी के पहले तीन दिन चंबा जिला के डलहौजी और भरमौर में बिताए और चार जनवरी को वह धर्मशाला के मैक्लोडगंज में आ गया।
परिजनों ने बताया कि वह अपनी यात्रा के दौरान हर दिन अपने परिवार से बात कर रहा था और अंतिम बार मैक्लोडगंज पहुंचने पर उसने उनसे बात की थी। अभिषेक ने एक दो दिन में घर लौटने की बात कही थी। लेकिन पांच जनवरी को जब परिजनों ने अभिषेक से संपर्क किया तो उसका मोबाइल बंद आया। जिसके बाद परिजनों ने मैक्लोडगंज पुलिस थाना में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अभिषेक का कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनांे ने बेटे के जगह जगह पोस्टर भी लगाए थे, लेकिन उसके बाद भी अभिषेक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। युवक के परिजनों सहित स्थानीय प्रशासल और पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है, बावजुद एक माह बीत जाने के बाद भी उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की फजीहत: पेमेंट ना मिली तो ठेकेदार ने सरकारी दफ्तर से उठा लिया फर्नीचर
थक हार कर अभिषेक के परिजनों ने अब आम जनता से बेटे की तलाश में सहायता करने की अपील की है। परिजनों ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी अभिषेक के बारे में कोई जानकारी मिले, या वह कहीं दिखाई दे तो तुरंत ही परिवार या अपने नजदीकी पुलिस थाना में इसकी सूचना दें। परिजनों ने जानकारी देने वाले को 25 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है।