#अपराध

May 6, 2024

हिमाचल घूमने आई लड़की को शख्स ने फांसा, अब बोल रहा शादीशुदा हूं

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल में शातिर युवक भोली भाली लड़कियों से दोस्ती कर उनकी इज्जत के साथ खिलबाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली से सामने आया है। यहां एक युवक ने पहले युवती से दोस्ती की, फिर उसे नौकरी दी। उसके बाद शादी का झांसा देकर युवक ने युवती की आवरु लूटना शुरू किया। ये सिलसिला करीब चार साल तक चलता रहा। आखिरकार युवती ने युवक के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

मनाली में युवती ने दुष्कर्म की दर्ज करवाई शिकायत

मामला कुल्लू जिला के मनाली से सामने आया है। लड़की का आरोप है कि युवक ने पहले उससे दोस्ती की और फिर उसे अपने ही होस्टल में नौकरी दी। युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 17 वर्षीय किशोरी की इज्जत पर डाला हाथ, 25 साल का है आरोपी जब युवती ने शादी का दवाब बनाया तो युवक ने शादीशुदा कह कर युवती से पीछा छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

2021 में आई थी मनाली

पुलिस को सौंपी शिकायत में दिल्ली के रामनगर शाहदरा की रहने वाली लड़की ने बताया कि वह साल 2021 में छुट्टियों में मनाली घूमने आई थी। यहां पर वह एक होस्टल में रूकी थी। यहीं पर उसकी मुलाकात संजय से हुई, जो उसी होस्टल में रूका था। आरोपी ने बताया कि उसने एक नया होस्टल शुरू किया है, जिसमें उसे एक मैनेजर के पद पर लड़की की जरूरत है।

शादी का झांसा देकर कई बार लूटी आबरु

संजय के कहने पर युवती ने प्रबंधन के पद पर काम शुरू कर दिया। इसी बीच संजय ने शादी का झांसा देकर नवंबर 2021 में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद संजय ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बहन के घर से लापता हुई महिला, 6 माह से नहीं गई थी ससुराल युवती का आरोप है कि जब उसने संजय से शादी करने की बात कही, तो उसने पहले से शादीशुदा होने की बात कही और शादी करने से मुकर गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

युवती की शिकायत पर मनाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि दिल्ली की युवती ने मनाली में उसके साथ दुष्कर्म होने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख