#अपराध
March 11, 2025
हिमाचल : शिवदर्शन के लिए चूड़धार चोटी पहुंचा एक शख्स खाई में मिला, पुलिस को है ये आशंका
14 दिनों से लापता है हरियाणा का अक्षय
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में एक शव पड़ा मिला है। यह शव चूड़धार में लापता युवक अक्षय का है या नहीं- अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
दरअसल, अक्षय पिछले 14 दिनों से लापता है। अक्षय की तलाश का जिम्मा पहले SDRF शिमला की पांच सदस्यीय टीम ने लिया हुआ था। मगर उन्हें अक्षय का कुछ पता नहीं चल पाया। ऐसे में अक्षय को खोजने के लिए प्रशासन द्वारा मनाली से माऊंट एवरेस्ट एक्पर्ट की टीम बुलाई गई, लेकिन उन्हें भी कोई कामयाबी नहीं मिली।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ये शव चूड़धार में लापता हरियाणा के रहने वाले 28 वर्षीय युवक अक्षय साहनी का हो सकता है- जो कि महाशिवरात्रि वाले दिन चूड़धार में लापता हुआ था। मगर अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है।
वहीं, बीते रविवार को माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली बलजीत कौर लापता अक्षय की तलाश में चूड़धार निकली थीं। बलजीत ने सोमवार से अक्षय की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच नौहराधार के स्थानीय वालंटियर की रेस्क्यू टीम को चूड़धार चोटी के पास खाई में एक शव बरामद हुआ।
मामले की पुष्टि करते हुए DSM संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। यह शव अक्षय का है या नहीं- अभी इस बात को लेकर भी कुछ कहा नहीं जा सकता है। शव को नौहराधार अस्पताल में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य वैज्ञानिक पहलुओं के बाद ही पता चल पाएगा कि ये शव किसका है।