#अपराध

July 29, 2025

हिमाचल : घर में खोल रखी थी नशे की दुकान, पुलिस ने चिट्टे और कैश समेत अरेस्ट किए दो यार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने की कार्रवाई

शेयर करें:

Chitta Smugglers

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रही नशा तस्करी और इसके फैलते जाल के बीच कुल्लू पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला के भुंतर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कलैहली क्षेत्र में दबिश देकर दो युवकों को चिट्टा (हेरोइन) रखने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देवी सिंह नाम के व्यक्ति के घर में की गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे बच्चे, रास्ते में पलट गई बस; मची चीख-पुकार

घर पर दी दबिश

जानकाी के अनुसार, पुलिस ने जब घर की तलाशी ली, तो वहां देवी सिंह के साथ उसका साथी भी मौजूद था। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

चिट्टा और नकदी बरामद

दोनों के कब्जे से कुल 13 ग्राम चिट्टा और 28,500 रुपये नकद बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह नकदी नशे की खरीद-फरोख्त से जुड़ी हुई हो सकती है। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि यह नशा कहां से लाया गया और किन-किन लोगों तक इसकी डिलीवरी की जानी थी।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला- सूबे के 100 प्राइमरी-मिडिल स्कूलों पर जड़ा परमानेंट ताला

आरोपियों की पहचान

  • देवी सिंह (48) निवासी लोअर कलैहली
  • खेम राज (35) निवासी बंजार

नशे के नेटवर्क का गढ़

वहीं, इस मामले को प्रदेश में बढ़ रही नशा तस्करी की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। कुल्लू जिला लंबे समय से नशे के नेटवर्क का गढ़ बना हुआ है, जहां बाहरी राज्यों से भी सप्लायर सक्रिय रहते हैं। युवाओं में बढ़ती नशे की लत और नशा तस्करों की पैठ से प्रदेश की सामाजिक संरचना को गहरा नुकसान पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल आपदा : सैलाब ने छीन ली चार लोगों की जिंदगी, मलबे से ऐसे जिंदा निकले मां-बेटा

आम जनता से अपील

SP कुल्लू ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि यदि उन्हें अपने आस-पास किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या नशे से जुड़ी जानकारी मिलती है, तो वे बिना हिचक पुलिस को सूचित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशा तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख