#अपराध

May 7, 2025

हिमाचल में एक और नशा तस्कर हुआ गिरफ्तार, जेब में छिपाया था चिट्टा

गश्त के दौरान पुलिस ने तस्कर को किया अरेस्ट

शेयर करें:

Chitta Smugglers

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में कुछ लोग नशा तस्करी के कारोबार को धड़ल्ले से कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस टीम द्वारा ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने एक युवक को चिट्टा (हेरोइन) की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

एक और चिट्टा तस्कर अरेस्ट

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को ये सफलता गश्त के दौरान मिली है। पुलिस टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सिलेंडर के लिए जा रहे पूरे पैसे, गैस दी जा रही डेढ़ किलो कम- जानें कैसे हुआ खुलासा

गश्त पर थी पुलिस टीम

मिली जानकारी के अनुसार, SIU टीम को जब गश्त के दौरान युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, तो उन्होंने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से चिट्टा बरामद हुआ, जिसके बाद टीम ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी नशे की तस्करी या खपत दोनों में संलिप्त हो सकता है।

चिट्टा (हेरोइन) की खेप हुई बरामद

पुलिस टीम ने आरोपी से 5.7 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है। आरोपी की पहचान नवदीप प्रीतम पुत्र  प्रीतम सिंह के रूप में हुई है- जो कि जबल का बाग गांव, सिरमौर का रहने वाला रहे है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पानी की प्लास्टिक बोतलें बैन, इस्तेमाल करने पर होगा 25000 रुपए तक जुर्माना

पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह नशा कहां से लाता था और आगे किसे सप्लाई करता था। उन्होंने कहा कि जिला में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से अभियान चला रही है।

 

उन्होंने कहा कि समाज को नशे के खिलाफ जागरूक होना होगा और आम नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ऐसी गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचानी चाहिए। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपनी ऊर्जा रचनात्मक कार्यों में लगाएं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख