#अपराध
May 7, 2025
हिमाचल में सिलेंडर के लिए जा रहे पूरे पैसे, गैस दी जा रही डेढ़ किलो कम- जानें कैसे हुआ खुलासा
घरेलू उपभोक्ताओं के साथ किया जा रहा LPG में गड़बड़झाला
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ठियोग में घरेलू गैस उपभोक्ताओं के साथ बड़ा छल सामने आया है। यहां पर एक बड़ा खुलासा हुआ है- जिसके उजागर होने के बाद हर कोई दंग है। दरअसल, बद्दी स्थित गैस फिलिंग प्लांट से ठियोग भेजे गए गैस सिलिंडरों में तय मात्रा से कम गैस भरे होने का मामला उजागर हुआ है।
विभागीय जांच में पाया गया है कि इनमें से कई सिलिंडरों में करीब डेढ़ किलो तक गैस कम थी, जिससे उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर नुकसान हो रहा था। पूरा मामला उस समय सामने आया जब जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को एक ट्रक में गैस सिलिंडरों की संदिग्ध गुणवत्ता को लेकर सूचना मिली। यह ट्रक बद्दी से 324 घरेलू गैस सिलिंडर लेकर ठियोग पहुंचा था।
जिला नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने तुरंत मौके पर कार्रवाई करते हुए संबंधित गैस एजेंसी को सिलिंडरों की तौल करवाने के निर्देश दिए। तौल प्रक्रिया शुरू होते ही अधिकारियों के होश उड़ गए। निर्धारित 14.2 किलोग्राम की जगह 95 से अधिक सिलिंडरों में सिर्फ 12.7 किलोग्राम गैस पाई गई। यह भारी कमी न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि उपभोक्ताओं के अधिकारों का सीधा उल्लंघन भी है। जिन क्षेत्रों में इन सिलिंडरों की आपूर्ति होनी थी, वहां भी अब गैस की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।
जांच के दौरान यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गैस की मात्रा में यह कमी बद्दी प्लांट से ही हुई या फिर सप्लाई के रास्ते में किसी तरह की छेड़छाड़ हुई है। हालांकि, प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से ट्रक को जब्त कर लिया है और दो इंस्पेक्टरों को जांच सौंपी गई है। आने वाले दिनों में इस मामले में और गहराई से पड़ताल की जाएगी।
जिला नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने कहा कि यह उपभोक्ता हितों से जुड़ा गंभीर मामला है और इसमें नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की गड़बड़ियों को रोकने के लिए गैस सप्लाई पर और कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
इस घटनाक्रम से स्थानीय जनता में भी नाराजगी है, क्योंकि गैस जैसी जरूरी वस्तु में इस तरह की धोखाधड़ी आम लोगों की जेब पर सीधा प्रहार है। अब सबकी नजरें विभागीय जांच के नतीजों और जिम्मेदारों पर होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।